इन दिनों पेरिस फैशन वीक 2024 (paris fashion week 2024) अपने पूरे शबाब पर है। इसमें भाग लेने के लिए दुनिया भर के कलाकर एक मंच पर एकत्र हुए हैं। सभी इस इवेंट में परफार्म कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सितारे भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी मंच पर नजर आयीं। उन्होंने क्वीन कि तरह अपना जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक 2024 में एक खूबसूरत साटन लाल ड्रेस पहनी थी और बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। इस कार्यक्रम की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें- इस डेट को रिलीज होगी Pushpa 2, फिल्म की सफलता के लिए रश्मिका ने मंदिर में की प्रार्थना
अलिया ने खींचा सबका ध्यान
हालांकि इस साल के पेरिस फैशन वीक में आलिया भट्ट ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंपसूट के साथ सिल्वर मैटेलिक बस्टियर पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसी बीच अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपनी मामी ऐश्वर्या राय को इग्नोर कर आलिया भट्ट की तारीफ़ कर दी, जो उन पर भारी पड़ गय। अब उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
नव्या ने की आलिया की तारीफ़
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले कुछ सालों में पेरिस फैशन वीक में अपना जादू बिखेर रही हैं। हर साल लोग उन्हें पेरिस फैशन वीक में देखने का इंतजार करते हैं। इस बार भी उन्होंने इस कार्यक्रम में रेड ड्रेस में ख़ूबसूरती बिखेरी लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अलिया भट्ट ने खींचा। प्रोग्राम में मौजूद हर किसी की नजर आलिया पर मानो ठहर सी गई। अलिया किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। उनकी पेरिस फैशन वीक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैन्स उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भी आलिया की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर दी, जो नव्या को भारी पड़ गया।
ऐश्वर्या राय को इग्नोर करने का लगा आरोप
दरअसल लोगों ने अपनी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन को नजरअंदाज करने के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने नव्या के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, “थोड़ा सपोर्ट अपनी मामी को भी कर लो बहन।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, “चाची को तो कर लिया सपोर्ट, अब मामी को भी कर लो।” बता दें कि आलिया, नव्या की चाची हैं क्योंकि उनके पिता निखिल नंदा रणबीर कपूर के चचेरे भाई हैं।
इसे भी पढ़ें- आस्कर के लिए चुनी गई रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक्टर बोले- ‘ये सबसे बड़ा सम्मान’