Rakhi Sawant: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक करण जौहर की रियलिटी सीरिज ‘द ट्राइब’ ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। ये सीरिज 5 कंटेंट क्रिएटर्स अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे, आर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी की जिंदगी पर आधारित है। वहीं अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत ने भी कंटेंट क्रिएटर्स को कुछ ख़ास टिप्स दे डाले हैं। उन्होंने बताया है कि किन-किन चीजों को फालो करके कंटेंट क्रिएटर्स फेमस और वायरल हो सकते हैं। राखी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- खेसारी लाल की फिल्म ‘राजाराम’ का टीजर रिलीज, स्पेशल भूमिका में नजर आएंगे एक्टर
प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर हुआ वीडियो
ड्रामा क्वीन का ये वीडियो अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं, ‘हेलो गर्ल्स, अगर तुम लोगों को अपना रियलिटी शो, मेरे जितना वायरल करना है, तो मैं जो-जो पॉइंट्स बता रही हूं, उसे नोट कर लो, पॉइंट नंबर 1- बुरा देखो, बुरा सुनो और बुरा कलेश करो’ राखी की इस बार पर जवाब देती हुई अलाना पांडे कहती हैं, ‘बुरा देखना जरूरी है क्या? हमें अच्छा देखना पसंद है’, इस पर राखी सावंत कहती हैं, ‘हेलो मिस्टर की सिस्टर, एस्थेटिक्स नहीं प्रोस्थेटिक्स, जो ऊपर वाला नहीं देता, वो डॉक्टर दे देता है।’
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड न्यूज़: 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी बार लिए फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल होने के लिए बोलने पड़ते हैं डायलाग्स
इसके आगे के वीडियो में आप देख सकते हैं कि, राखी सावंत सभी के सामने जोर से चिल्लाकर कहती है, ‘भाई पे मत जाना’ फिर वह आगे बोलती हैं कि वायरल होने के लिए ऐसे डायलाग्स बोलने चाहिए’, इसके बाद पाइंट नंबर 2 बताते हुए राखी कहतीं हैं ‘रोने के लिए टिश्यू नहीं कैमरा चाहिए होता है’ इतना बोल कर वह चीख-चीखकर रोने लगती हैं। आखिर में राखी सावंत पॉइंट नंबर 3 बताती हैं, वह कहती हैं, लड़ने के लिए वजह की नहीं बल्कि मौके की जरूरत होती है।’
रियलिटी सीरीज में नजर आएंगे ये कंटेंट क्रिएटर्स
बता दें कि करण जौहर की ‘द ट्राइब’ रियलिटी सीरिज 9 एपिसोड की है। इसमें अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे, आर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी जैसे क्रिएटर्स की जिंदगी को दर्शाया गया है। ये सभी कंटेंट क्रिएटर्स इन दिनों लॉस एंजिलिस में बसे हुए हैं और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। ‘द ट्राइब’ धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें- Bollywood News: दीवाली पर रिलीज होंगी ये दो बड़ी फ़िल्में, क्लेश के बावजूद कर सकती हैं बड़ी कमाई