सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में हो रही है। कुछ समय पहले ही सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से रवाना हुए थे। खबर आ रही है कि हैदराबाद में सलमान के शूटिंग सेट पर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
इसे भी पढ़ें- सलमान खान की इस हरकत से परेशान होकर सोमी अली ने खत्म कर दिया था रिश्ता, इंटरव्यू में खुद बोलीं एक्ट्रेस
फोर लेयर की सुरक्षा ने सलमान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को फोर लेयर की सुरक्षा दी गई है। सलमान ‘सिकंदर’ की शूटिंग के इस शेड्यूल को पूरा करने के लिए लगभग एक महीने तक हैदराबाद में रहेंगे। पिछले कुछ महीनों में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। ऐसे में उनका सुरक्षा घेरा बेहद टाइट रखा गया है।
ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही शूटिंग
‘सिकंदर’ की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर आरआर मुरुगादॉस की प्राथमिकता सलमान को सुरक्षित माहौल मुहैया कराना है। इसी वजह से इस यूनिट की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द की गई है। कुछ समय पहले ही फलकनुमा पैलेस से शूटिंग की तस्वीरें और वीडियोज बाहर आये थे, जिन्हें देखकर साफ़ पता चल रहा है कि वहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं।
होटल के ग्राउंड में भी है कड़ा पहरा
सुरक्षा उपायों को लेकर बताया जा रहा है कि ‘तीन स्टैंडिंग सेट बनाये गये हैं, जिनमें से दो शहर में हैं, लेकिन मेन लोकेशन पैलेस होटल है। हालांकि शूटिंग होटल के एक हिस्से में हो रही है, लेकिन प्रोडेक्शन टीम ने पूरे होटल में सुरक्षा कड़ी कर दी है। ये भी बताया जा रहा है कि होटल के ग्राउंड पर भी कड़ा पहरा है। पूरे होटल को किले में तब्दील कर दिया गया है।
होटल में नो स्वैपिंग पॉलिसी लागू
रिपोर्ट के अनुसार, होटल में बुकिंग बराबर हो रही है, लेकिन यहां आने वालों को दो जगहों पर चेकिंग का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहले, होटल के कर्मचारी जांच करते हैं। इसके बाद सलमान की सुरक्षा टीम में लगे लोग जांच करते हैं। इसके अलावा जहां शूटिंग हो रही है, वहां उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत है, जिन्हें पहले से एंट्री मिली हुई है। इसके साथ ही होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी नियमित जांच होती है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान होटल में नो स्वैपिंग पॉलिसी भी लागू की गई है, ताकी किसी और के बदले किसी और की एंट्री न हो पाए।
सुरक्षा में तैनात है एनएसजी कमांडो
बता दें कि लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा सख्त कर दी है। बताया जा रहा है कि सलमान के साथ पुलिसकर्मियों के अलावा एनएसजी कमांडो भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सलमान को एक निजी सुरक्षा कंपनी भी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
इसे भी पढ़ें-Salman Khan’s Relationship: इन 5 एक्ट्रेस में बसती थी सलमान खान की जान, लेकिन प्यार नहीं चढ़ सका परवान