Aishwarya- Abhishek: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं। दरअसल, इस जोड़ी को कई बार अलग-अलग देखा गया, जिसके बाद ऐसी अफवाहें उड़ीं कि ऐश और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। हालांकि, इस जोड़े ने अलग होने की अफवाहों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी बीच अभिषेक के अपनी दसवीं को-स्टार निम्रत कौर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी अफवाहें फैल गईं। लेकिन अब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिसमें ये कपल एक साथ काफी खुश नजर आ रहा है। इस तरह इस जोड़े ने अलग होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया।
इसे भी पढ़ें- Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, कहा-‘अपने लिए स्टैंड लें’
आपको बता दें कि फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पार्टी की एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में अभिषेक बच्चन को अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और सास बृंदा राज के साथ एक खुश फोटो क्लिक करते देखा जा सकता है।
आशा जुल्का संग दिए पोज
एक्ट्रेस आशा जुल्का ने भी इस पार्टी की तस्वीरें शेयर की है। वह एश्वर्या और अभिषेक के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है। जहां तक उनके लुक की बात है, ऐश्वर्या सिल्वर एम्बेलिशमेंट वाले काले सूट और अपने सिग्नेचर रेड लिप कलर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुला छोड़ रखा है। इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन काले रंग की शेरवानी में अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।
अफवाहों को लगा विराम
बता दें कि कई महीनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इस साल जुलाई में, जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुईं, तो अफवाहें फैलने लगीं कि इस पावर कपल का पारिवारिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया जिसमें दिख रहा है कि अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में मौजूद थे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद कपल के बीच चीजें बेहतर होती दिख रही हैं। फैंस ने भी राहत की सांस ली।
इसे भी पढ़ें- बिग बी ने दिया हिंट, तलाक के रहे अभिषेक-ऐश्वर्या, फैंस बोले-‘सेपरेशन कन्फर्म’