Home » मनोरंजन » Avneet Kaur Deepneck: डीपनेक में अवनीत कौर ने दिखाया बोल्ड लुक, सोशल मीडिया पर लगी आग

Avneet Kaur Deepneck: डीपनेक में अवनीत कौर ने दिखाया बोल्ड लुक, सोशल मीडिया पर लगी आग

News Portal Development Companies In India
Avneet Kaur Deepneck

Avneet Kaur Deepneck: एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर आज भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी  कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा हुआ है। अवनीत कौर का स्टाइल सेंस बिल्कुल अलग और सिंपल है। हाल ही में उन्होंने ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने फैन्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

इसे भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजे गए दिलजीत और करीना कपूर

Avneet Kaur Deepneck

बता दें कि अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में ट्रेडिशनल लुक में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। बेज कलर के लहंगे में अवनीत कहर ढा रही हैं। इसे एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है।

Avneet Kaur Deepneck

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ग्रीन ईयररिंग्स और मांग टीका कैरी किया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

Avneet Kaur Deepneck

अवनीत ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Avneet Kaur Deepneck

इस लुक में अवनीत ने दो बार अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘चांद वाला सफेद।’

Avneet Kaur Deepneck

वहीं दूसरी दूसरी फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ‘इन तस्वीरों को चुनना एक टास्क था, मुझे ये सभी बहुत पसंद आईं।’ फिलहाल अवनीत की इन तस्वीरों पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं और वे एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

Avneet Kaur Deepneck

एक फैन ने लिखा- ‘ये चांद सा रोशन चेहरा…’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ‘आप को देख कर चांद ने भी कहा कि मेरे से ज़्यादा खुबसूरत कौन आ गया…’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

 

इसे भी पढ़ें- 3 बड़ी Flop फ़िल्में दे चुके टाइगर श्रॉफ को है और तृप्ति डिमरी से आस, क्या एक्ट्रेस लगाएंगी डूबती नैया पार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?