Home » अन्य » Shatrughan Sinha: सोनाक्षी हिन्दू हैं, किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं हैं, आखिर ऐसा क्यों बोले शत्रुघ्न

Shatrughan Sinha: सोनाक्षी हिन्दू हैं, किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं हैं, आखिर ऐसा क्यों बोले शत्रुघ्न

News Portal Development Companies In India
Shatrughan Sinha

Shatrughan Sinha: शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा पर कमेंट किया था। इस कमेंट के बाद सोनाक्षी सिन्हा भड़क गईं थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिख कर अपनी भड़ास निकाली थी। वहीं अब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2025: बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर का बेटा IPL में मचा सकता है धूम, बड़ी बोली की उम्मीद

किसी को सोनाक्षी से दिक्कत है

एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ”मुझे लगता है कि किसी को सोनाक्षी से दिक्कत है, क्योंकि वह रामायण के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं, सबसे पहले तो यह कि वह व्यक्ति रामायण से संबंधित चीजों का विशेषज्ञ कैसे बन गया?” और उन्हें हिन्दू धर्म का संरक्षक किसने बना दिया?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

 

मुझे अपने बच्चों पर गर्व है

शत्रुघ्न ने आगे कहा, मुझे अपने तीन बच्चों पर गर्व है। सोनाक्षी खुद से स्टार बनी हैं। मैंने कभी भी उसके करियर को लांच नहीं किया। वह एक ऐसी बेटी है जिस पर उसके पिता को गर्व है। एक्टर ने कहा, मैं अपने तीनों बच्चों पर गर्व महसूस करता हूं, सिर्फ रामायण के किसी सवाल जवाब न दे पाना ये इस बात को साबित नहीं करता है कि सोनेक्षी सिन्हा एक अच्छी हिंदू नहीं है। शत्रुघ्न ने कहा, सोनाक्षी को किसी से किसी भी तरह के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है।’

मुकेश खन्ना ने उठाए थे परवरिश पर सवाल

गौरतलब है कि शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया था। दरअसल, सोनाक्षी से केबीसी में रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका वह जवाब नहीं दे पाई थीं। इसी बात को लेकर मुकेश खन्ना ने उन पर कमेन्ट किया था और शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठा दिया था।

Shatrughan Sinha

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखी लंबी चौड़ी पोस्ट 

इस पर सोनाक्षी ने लिखा था- डियर सर, मुकेश खन्ना जी… मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें मैं सालों पहले के एक शो में जो रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी, इसमें मेरे पापा की गलती है, मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे अलावा एक और महिला बैठी थीं और वह भी उस सवाल जवाब नहीं दे पाई थीं, लेकिन आपने सिर्फ मेरा नाम लिया, कई बार ऐसा है कि आप ब्लैंक हो जाते हैं, लेकिन लगता है कि आप भगवान राम की माफ कर देने वाली सीख को भूल गए हैं। आप  इस तरह की छोटी-छोटी चीजों को भूल जाइए, एक ही घटना को बार-बार मत उठाइए। वहीं, अब सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है।

Shatrughan Sinha

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड न्यूज़: 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी बार लिए फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?