Home » आज फोकस में » Shyam Benegal Death: फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Shyam Benegal Death: फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

News Portal Development Companies In India
shyam benegal
Shyam Benegal Death: हिंदी सिनेमा जगत  को ‘मंथन’ और ‘अंकुर’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे, लेकिन विभिन्न परियोजनाओं पर काम करते रहे थे। श्याम बेनेगल ने सोमवार की शाम 6:39 बजे मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। श्याम बेनेगल की बेटी पिया बेनेगल ने पिता के निधन की पुष्टि की। पिया बेनेगल ने बताया कि उनके पिता क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित थे और बीमारी के अंतिम चरण में पहुंच गए थे। उनकी उम्र 90 साल की थी।
इसे भी पढ़ें- Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पद्म श्री और पद्म भूषण से हो चुके हैं सम्मानित

श्याम बेनेगल को ‘अंकुर’, ‘मंडी’, ‘मंथन’ आदि फिल्मों के लिए जाना जाता है, जो ज्यादातर 70 या 80 के दशक के मध्य में रिलीज़ हुईं थी। श्याम बेनेगल को 1976 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनकी कुछ सफल फिल्मों में ‘मंथन’, ‘जुबैदा’ और ‘सरदारी बेगम’ शामिल हैं। अपने शानदार करियर के दौरान श्याम बेनेगल ने ‘भारत एक खोज’ और ‘संविधान’ सहित विभिन्न विषयों पर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और  सीरियल्स बनाएं हैं।

 

12 साल की उम्र में बनाई थी पहली फिल्म 

shyam benegal

श्याम बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में हुआ था। वह चित्रपुर सारस्वत के कोंकणी भाषी ब्राह्मण परिवार से थे। उनके पिता श्रीधर बी बेनेगल मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले थे। वह एक फोटोग्राफर थे जिन्होंने श्याम की फिल्म निर्माण में शुरुआती रुचि जगाई। 12 साल की उम्र में श्याम ने अपनी पहली फिल्म अपने पिता द्वारा दिए गए कैमरे से बनाई। उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की थी, जहां उन्होंने हैदराबाद फिल्म सोसाइटी की स्थापना की थी और यही से उनके शानदार फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी।

14 दिसंबर को मनाया था बर्थडे

shyam benegal

गत 14 दिसंबर को उन्होंने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। इस भव्य कार्यक्रम में अभिनेता कुलभूषण खरबंदा, नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, अतुल तिवारी, शबाना आजमी, रजित कपूर, निर्देशक-अभिनेता व शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके की एक तस्वीर भी शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस  तस्वीर में  कुलभूषण खरबंदा, नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर और दिव्या दत्ता समेत कई अन्य फ़िल्मी हस्तियां नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें- रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया दुःख

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?