



Sonakshi Sinha Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं। शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर अक्सर घूमते रहते हैं। दोनों कभी भी कहीं भी घूमने निकल जाते हैं। इस समय दोनों नए साल की छुट्टियां मनाने बाहर गये हैं।’ सोनाक्षी अपनी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और ये बताया है कि वे जाहिर की इस हरकत से परेशान हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें- Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, सोनाक्षी और जहीर घूमने निकले थे, इस दौरान सोनाक्षी घूमते-घूमते थक गई थीं, जिससे वह ट्रैवल के दौरान कार में ही सोने लगीं। सोनाक्षी को इस तरह से सोता देख जहीर उनका वीडियो बना लेते हैं। अब एक्ट्रेस ने इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सोनाक्षी कार में जाहिर की बगल वाली सीट पर सो रही हैं। उन्हें सोता देख शरारतवश जहीर जोर से चिल्लाते हैं जिससे वह हड़बड़ा कर जाग जाती है। जैसे ही सोनाक्षी की नींद खुलती है वह परेशान हो जाती हैं और जाहिर को मारने लगती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस न लिखा है- ‘जब से इससे मिली हूं मेरी नींद उड़ गई है।’
वेकेशन पर है कपल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं। शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर बस घूम ही रहे हैं। दोनों कभी कहीं घूमने निकल जाते हैं, तो कभी कही। फिलहाल ये दोनों नए साल की छुट्टियां मनाने गए हैं। सोनाक्षी अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं। सोनाक्षी के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेन्ट की बरसात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सोना का रिएक्शन, वहीं दूसरे ने लिखा- भाभीजी को डरा दिया। इसके अलावा बहुत सारे फैन्स हंसने वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं।
फैंस को पसंद आती है जोड़ी
बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जहीर ने सोनाक्षी के साथ प्रैंक किया हो। इससे पहले भी वह उनके साथ मस्ती करते हुए कई बार नजर आए हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते हैं और फैंस को भी ये जोड़ी खूब पसंद आती है।
मालूम हो कि सोनाक्षी और जहीर ने इसी साल शादी की थी। इन्होंने बेहद साधारण तरीके से शादी की थी। इस कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की, फिर रिसेप्शन होस्ट किया था जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं। सोनाक्षी और जहीर की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
इसे भी पढ़ें- Ranbir-Alia Daughter: राहा ने पैपराजी को बोला Hi, क्यूट अंदाज पर फ़िदा हुआ लोग, देखें वायरल वीडियो