Home » अन्य » Loveyapa Title Track: रिलीज हुआ ‘लवयापा’ का टाइटल सांग, ख़ुशी कपूर पर प्यार लुटाते दिखे जुनैद

Loveyapa Title Track: रिलीज हुआ ‘लवयापा’ का टाइटल सांग, ख़ुशी कपूर पर प्यार लुटाते दिखे जुनैद

News Portal Development Companies In India
Loveyapa Title Track

Loveyapa Title Track: श्रीदेवी की बेटी और जहान्वी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर ने भी बॉलीवुड में कदम रख दिया है। वह फिल्म ‘लवयापा के जरिये एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचाने जा रही हैं। इस फिल्म में वे जुनैद खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है, जिसके बोल हैं- लवयापा हो गया…ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के एक ही ट्रैक में दोनों ने अलग-अलग तरह के आउटफिट्स पहने हैं।

इसे भी पढ़ें- Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

दर्शक बरसा रहे प्यार 

बता दें कि फिल्म ‘महाराज’ से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले जुनैद खान जल्द ही एक लवर बॉय की भूमिका में नजर आएंगे। जुनैद खान अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ में वह खुशी कपूर के साथ परदे पर दिखेंगे। फिल्म का थीम सॉन्ग आज 3 जनवरी को रिलीज हो गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

 गाने के जरिये एक-दूसरे पर बरसा रहे प्यार

जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ का गाना ‘लवयापा हो गया’ रिलीज हो गया है, जिसमें दोनों कलाकारों को पहले कभी एक साथ नहीं देखा गया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के ट्रैक सांग में दोनों अलग-अलग आउट फिट में नजर आ रहे हैं। इस गाने में जुनैद और खुशी अपना अलग और मजेदार पक्ष रखते हुए दिखाई दे रहे है। इस गाने को नक्श अजीज और मधुबंती बागची ने अपने सुरों से सजाया है। गाने से साफ है कि दोनों आधुनिक रोमांस के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसा रहे हैं।

 गाने में दिख रहा आधुनिक ट्विस्ट

Loveyapa Title Track

गाने में जुनैद खान गुच्ची और ख़ुशी कपूर बानी के किरदार में नजर आ रहे हैं। अद्वैत चंदन की फिल्म के इस गाने में एक अनोखा आधुनिक ट्विस्ट है। टीजर और ट्रेलर से पहले ही ‘लवयापा’ के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘लवयापा’ आधुनिक रोमांस की एक दिल छू लेने वाली कहानी है।

 फैन्स ने दी प्रतिक्रिया

इस फिल्म के थीम सॉन्ग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि जुनैद ने इस फिल्म के जरिए आज के युवाओं पर कोई प्रयोग किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेन्ट किया, जुनैद खान लवर बॉय के किरदार में बेहद प्यार लग रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, जुनैद और खुशी कपूर की जोड़ी बहुत अच्छी है।

इसे भी पढ़ें- Nikki Tamboli अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल, इस आइटम सांग से लगाएंगी तड़का

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?