Home » मनोरंजन » Abhishek -Aishwarya Pics: तलाक की खबरों के बीच अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

Abhishek -Aishwarya Pics: तलाक की खबरों के बीच अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

News Portal Development Companies In India

Abhishek -Aishwarya Pics: शनिवार को तड़के अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते में चल रही अनबन की खबरें खूब सुर्ख़ियों में थीं। हालांकि कपल ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद साल 2024 के अंत में पूरे बच्चन परिवार को बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ देखा गया था। इसके बाद अनबन की खबरों पर लगभग विराम लग गया।

 

वहीं फैंस भी इस कपल को साथ देखकर खुश हो गये। इसके बाद ये जोड़ी न्यू इयर सेलिब्रेशन में भी एक साथ दिखी। न्यू इयर के मौके पर भी इन्हें बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

इसे भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने नहीं दी बेटी को जन्मदिन की बधाई, अलगाव की खबरों को मिला बल

आज 4 जनवरी को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को सुबह अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया। अभिषेक अपनी पत्नी और बेटी के साथ कहीं नए साल का जश्न मनाकर मुंबई वापस लौटे हैं।

Abhishek -Aishwarya Pics

इस दौरान अभिषेक बच्चन ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में बेहद आकर्षक लग रहे थे। वहीं  ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। ऐश्वर्या राय ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स वाला टॉप पहना था, जिस पर व्हाइट फ्लावर्स बने हुए थे। इसके साथ उन्होंने ब्लैक जेगिंग पेयर की थी।

Abhishek -Aishwarya Pics

वहीं आराध्या ने ब्लू कलर की फुल स्लीव्स स्वेट शर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर कैरी किया था और बेहद प्यारी लग रही थीं। ऐश्वर्या राय जहां अपने सामान्य खुले हेयरस्टाइल के साथ नजर आईं, वहीं आराध्या ने अपने बालों को हेयरबैंड से स्टाइल किया।

Abhishek -Aishwarya Pics

मां-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी। एयरपोर्ट के बाहर ऐश्वर्या ने पैपराजी को नये साल की शुभकामनाएं दी।

Abhishek -Aishwarya Pics

एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान पत्नी और बेटी के लिए अभिषेक का काफी केयरिंग अंदाज भी देखने को मिला। वह पत्नी और बेटी को गाड़ी में बैठाते दिखे।

Abhishek -Aishwarya Pics

कपल को साथ देखा कर फैन्स भी काफी खुश हैं। उन्हें अब लगने लगा कि अब अभिषेक, ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है।

Abhishek -Aishwarya Pics

इसके साथ ही इनकी तलाक की खबरों पर भी पूर्ण विराम लग गया।

इसे भी पढ़ें- Aishwarya- Abhishek: तलाक की अफवाहों के बीच साथ दिखे अभिषेक -ऐश्वर्या, वायरल हुईं हैप्पी तस्वीरें

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?