Home » मनोरंजन » Actress Became A Sanyasi: बौद्ध भिक्षुणी बनीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री

Actress Became A Sanyasi: बौद्ध भिक्षुणी बनीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री

News Portal Development Companies In India
Actress Became A Sanyasi

Actress Became A Sanyasi: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने करियर के पीक पर पहुंचकर इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। इस लिस्ट में एक्टर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही ब्यूटी क्वीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने समय में बेहद खूबसूरत थीं और सक्सेज भी थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया और आध्यात्म की ओर रुख किया और साधु बन गईं।

इसे भी पढ़ें- Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय थीं बरखा 

दरअसल, हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बरखा मदान हैं। एक समय था जब बरखा मदान फिल्म इंडस्ट्री में बहुत लोकप्रिय थीं, लेकिन फिर उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और आध्यात्मिकता की ओर रुख कर लिया। वह सन्यासी बन गईं। मॉडलिंग जगत का जाना माना नाम रह चुकी बरखा मदान ने 1994 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barkha Madan (@barkhamadan17)

सुष्मिता और ऐश्वर्या को दी थी टक्कर

इस प्रतियोगिता में उन्होंने सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय से कड़ी टक्कर दी थी। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया का खिताब जीता था जबकि ऐश्वर्या राय दूसरे स्थान पर रहीं थीं। हालांकि बरखा मदान यह प्रतियोगिता नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने इन दोनों सुंदरियों के साथ प्रतिस्पर्धा की और मिस टूरिज्म का खिताब जीता।

1996 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

-barkha

बता दें कि बरखा मदान ने मिस इंटरनेशनल टूरिज्म प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद 1996 में बरखा को हिंदी फिल्मों में अभिनय का मौका मिला। उन्होंने फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आईं। बरखा मदान ने भले ही सिनेमा इंडस्ट्री में काम किया हो और अच्छी फिल्में बनाई हों, लेकिन बाद में उन्होंने सिनेमा छोड़ दिया है।

बन गई हैं बौद्ध भिक्षुणी

बता दें कि बरखा हमेशा सिंपल कपड़े पहनती थी और अक्सर धर्मशाला में बौद्ध धर्म का पालन करती हुईं देखी जाती थीं। इसके अलावा वह बोधगया में तारा चिल्ड्रेन प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हैं, जहां वह एचआईवी संक्रमित बच्चों की देखभाल करती हैं। बौद्ध भिक्षुणी बनना बरखा मदान के लिए सबसे अच्छा फैसला था। कभी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देने वाली बरखा अब साध्वी का जीवन बिता रही हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2025: बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर का बेटा IPL में मचा सकता है धूम, बड़ी बोली की उम्मीद

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?