Home » मनोरंजन » Harsha Richhariya: ट्रोल होने के बाद बदले हर्षा के सुर, कहा- ‘मैंने अभी कोई दीक्षा नहीं ली है और न ही मैं साध्वी हूं’

Harsha Richhariya: ट्रोल होने के बाद बदले हर्षा के सुर, कहा- ‘मैंने अभी कोई दीक्षा नहीं ली है और न ही मैं साध्वी हूं’

News Portal Development Companies In India

Harsha Richhariya: महाकुंभ में रथ पर सवार हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में हर्षा ने हूबहू साध्वी की तरह कपड़े पहने हैं। उनके धार्मिक अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कुछ लोगों ने उन्हें पाखंडी कहा, तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी आस्था पर ही सवाल उठा दिए। इस पर सफाई देते हुए हर्षा ने कहा कि वह कोई साध्वी नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सोशल मीडिया पर दिखा साध्वी का बोल्ड अवतार, वीडियोज देखकर दंग रह गये लोग

नहीं ली है कोई दीक्षा

Harsha Richhariya

सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आने के बाद हर्षा ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि वह कोई साध्वी नहीं हैं। हर्षा ने कहा कि उन्होंने अभी तक साध्वी बनने के लिए अभी तक न तो कोई धार्मिक अनुष्ठान किये हैं और न ही किसी से कोई दीक्षा ली है। हालांकि, उन्होंने गुरु दीक्षा और मंत्र दीक्षा ली और खुद को सनातन धर्म के लिए समर्पित कर दिया है।

सनातन धर्म का पालन करती हूं- हर्षा

उन्होंने कहा कि मैं साध्वी होने का दावा नहीं करती, लेकिन मैं सनातन धर्म के लिए काम करना चाहती हूं। साध्वी और सनातन धर्म का पालन करने में अंतर है। मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी समय बिताती हूं। हर्षा ने कहा कि उन्हें सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने योगदान देना है। वह युवाओं को सनातन धर्म के बारे में शिक्षित भी करना चाहती हैं, जिसके लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं। जब हर्ष से उनके टर्निंग प्वाइंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब आप अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं, तो आपको एहसास होता है कि आपके लिए कोई शांति नहीं है। यह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हर्ष हमेशा से आध्यात्म से जुड़े रहना चाहती थीं। धर्म और साधना के मार्ग पर चलते हुए वह अपने गुरुदेव आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज से मिलीं और उनके मार्गदर्शन में सनातन धर्म का पालन कर रही हैं। महाकुंभ में रथ पर सवार साधु के रूप में हर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर्षा खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताती हैं। उनका मानना ​​है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी सनातन धर्म के लिए काम करना चाहिए ताकि युवा सनातन धर्म से प्रेरित हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि वह सनातन धर्म की सेवा में हैं और इसके प्रचार-प्रसार के लिए काम करती रहेंगी।

इसे भी पढ़ें- Actress Became A Sanyasi: बौद्ध भिक्षुणी बनीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?