



Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद गुरुवार सुबह 3:30 बजे उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के दौरान एक्टर सैफ और चोर के बीच हाथापाई भी हुई। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सैफ के घर पर काम करने वाले तीन नौकरों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ new update: खत्म हुई फिल्म की शूटिंग, आगे बढ़ सकती है रिलीज डेट
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना से दो घंटे पहले के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन कोई भी घर के अंदर आते हुए नहीं दिखा। पुलिस का मानना है कि हमलावर पहले ही बिल्डिंग और घर में घुस चुका था। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच अभी की जा रही है। इसके साथ ही सैफ अली खान की बिल्डिंग के अन्य अपार्टमेंट और आसपास की इमारतों में काम करने वाले कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही।
नौकर पर है शक
पुलिस फिलहाल सैफ के तीन कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है। चूंकि पुलिस को सैफ के नौकर पर शक है इसलिए पहले उसका इलाज कराया जायेगा और फिर उसका बयान लिया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि हमलावर ने सबसे पहले नौकरानी पर हमला किया। दोनों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस का मानना है कि संदिग्ध सैफ के घर पर काम करने वाली नौकरानी से मिलने आया होगा।
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
एक्टर और चोर के बीच हुई हाथापाई
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति सैफ के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना के वक्त अभिनेता के परिवार के कुछ सदस्य घर पर थे। फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सैफ अली खान के घर मौजूद है और मामले की तहकीकात कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी लीलावती अस्पताल में पूरी हो गई है। डॉक्टर से इजाजत मिलने के बाद पुलिस एक्टर का बयान दर्ज करेगी।
इसे भी पढ़ें- जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, थियेटर्स में उमड़ी भीड़