Home » मनोरंजन » Udit Narayan Troll: आखिर क्यों लोग बोल रहे हैं उदित नारायण को ठरकी…, ये है पूरा माजरा

Udit Narayan Troll: आखिर क्यों लोग बोल रहे हैं उदित नारायण को ठरकी…, ये है पूरा माजरा

News Portal Development Companies In India
Udit Narayan Troll:

Udit Narayan Troll: बॉलीवुड के जाने माने गायक उदित नारायण की आवाज का दीवाना हर कोई है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं, लेकिन अब वह ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने एक महिला फैन के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिससे वह विवादों में आ गये और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

 इसे भी पढ़ें-  Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

सेल्फी लेने के दौरान किया किस

बता दें कि उदित नारायण एक लाइव शो में अपने फेमस गाने “टिप टिप बरसा पानी” पर परफार्म कर रहे थे। इसी बीच, कुछ महिला फैन्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की और स्टेज पर आ गई। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने उदित नारायण के गाल पर किस किया। बाद, उदित ने भी एक महिला के होंठों पर किस कर लिया। फिर, एक और महिला फैन उनके पास सेल्फी लेने के लिए आई तो उन्होंने उसके गाल पर भी किस किया। सिंगर का ये वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

 

विवादों में आया लाइव शो

उदित नारायण की इस हरकत के बाद उनका ये लाइव शो विवादों में आ गया है।  जब उनका महिला के होंठ पर किस करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। सोशल मीडिया यूजर अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें उम्र का तागाजा दे रहा है तो कोई उन्हें ठरकी बोल रहा है  एक यूजर ने लिखा, ‘भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे।” दूसरे यूजर ने उन्हें ‘ठरकी’ कहा, तो एक अन्य ने कमेन्ट किया, लगता है जल्द ही इनके भी डिवोर्स की खबर आने वाली है। एक अन्य ने लिखा, “आदित्य, अपने पापा को संभालो”

 

Udit Narayan Troll

Udit Narayan Troll

सिंगर ने नहीं दी प्रतिक्रिया

फिलहाल, उदित नारायण ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह स्पष्ट नहीं है कि महिला शो के बाद परेशान थी या नहीं, लेकिन जब उदित नारायण में उसके लिप्स पर किस किया तो वह चौंक गई थी। हालांकि, कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। ज्यादातर नेटिज़न्स का मानना है कि उन्हें शो में इस तरह से किसी महिला को किस करने से बचना चाहिए।

 इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2025: बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर का बेटा IPL में मचा सकता है धूम, बड़ी बोली की उम्मीद

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?