Home » आज फोकस में » Ranveer Allahabadia Controversy: लपेटे में आईं राखी सावंत, मुंबई साइबर सेल ने भेजा समन

Ranveer Allahabadia Controversy: लपेटे में आईं राखी सावंत, मुंबई साइबर सेल ने भेजा समन

News Portal Development Companies In India
Ranveer Allahabadia Controversy

महाराष्ट्र। Ranveer Allahabadia Controversy: अपनी निजी जिन्दगी को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर से मुश्किल में आ गई हैं। इस बार उनकी परेशानी की वजह फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की वह वीडियो क्लिप है, जिसे लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahabadia Absconded: फोन बंद कर फरार हुए रणवीर इलाहाबादिया, इतने दिन में बयान दर्ज कराएं समय रैना

शो को जज कर चुकी हैं राखी

Ranveer Allahabadia Controversy

दरअसल, यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ”इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी, को लेकर मचे बवाल में अब राखी सावंत भी आ गई हैं क्योंकि वे इस शो में जज बनकर आ चुकी हैं। ऐसे में अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें भी नोटिस भेजा है और 27 अप्रैल को पेश होने को कहा है। राखी सावंत वाला एपिसोड और उसके शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब काफी वायरल हुए थे।

समय का किया सपोर्ट

Ranveer Allahabadia Controversy

बता दें कि, पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद जब रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को ट्रोल किया जा रहा था, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी, तब राखी सावंत ने समय को सपोर्ट किया था। उन्होंने मीडिया को दिए के इंटरव्यू  में कहा था कि, एक इन्सान ने गलती की है, लेकिन टारगेट बाकियों को भी किया  जा रहा है क्यों? राखी ने कहा, मैं मानती हूं कि रणवीर ने जो कुछ कहा, वह गलत था, लेकिन इसके लिए समय रैना पर क्यों अटैक किया जा रहा है? उन्हें क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

साइबर सेल के संपर्क में हैं सभी आरोपी

Ranveer Allahabadia Controversy

फ़िलहाल, ”इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में पेरेंट्स पर की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर मचे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के संपर्क में हैं। ये अभी शुक्रवार को अपना बयान दर्ज करायेंगे। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी इन कर सख्ती बरती है और पॉडकास्टर व उनके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो टेलीकास्ट न करने का आदेश दिया है।

 

इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahabadia: कौन हैं पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करके विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया?

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?