



Avneet Kaur: टेलीविजन एक्ट्रेस के तौर पर अभिनय की दुनिया में एंट्री करने वाली अवनीत कौर अब बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस बन गई हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिस पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अवनीत ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। अब खुद एक्ट्रेस ने इसका सच बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, उनकी प्लास्टिक सर्जरी की बात अफवाह है। उनका कहना है कि, अब मैं 23 साल की हूं, तो एज का फर्क तो दिखेगा ही।
इसे भी पढ़ें- Avneet Kaur Latest Photoshoot: मैरून ऑफ शोल्डर टॉप में अवनीत कौर ने ढाया कहर
रियलिटी शो से मिली पहचान
बता दें कि, अवनीत कौर ने टेलीविजन से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और अब वह बॉलीवुड में आ चुकी हैं। उन्हें रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से पहचान मिली। इस शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। इसके बाद उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई टीवी सीरियल में अभिनय किया। वह ‘अलादीन’ और ‘एक मुट्टी आसमान’ जैसे हिट सीरियल में भी नजर आई थीं।
अफवाहों को दिया विराम
हाल ही में एक्ट्रेस ने Hauterrfly के साथ एक इंटरव्यू में प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर बात की। उन्होंने कहा, उन्हें बड़ा अजीब लगता है जब लोग कमेन्ट बाक्स में लिखते हैं कि वह अलग दिखती हैं और वह बदल गई हैं। वे कहती है कि, जब लोगों ने उन्हें ऑन स्क्रीन देखा था तब वह सात आठ वर्ष की थी, अब वे 23 साल की है, तो फर्क तो आएगा ही।
सिर्फ स्कीन पर देती हैं ध्यान
अवनीत कहती हैं कि आप यंग एज में पहुंचते हैं, आपकी विशेषताएं बदल जाती हैं और आप बड़े हो जाते हैं। वह आगे कहती हैं कि, वे अगर कुछ भी करती हैं वह सिर्फ अपनी स्किन को टाइट करने के लिए करती हैं, लेकिन अपने फीचर्स को चेंज करने के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया है, जैसे कि एक डिफरेंट नोज लेना या कुछ और करना। सोशल मीडिया पर जो चल रहा है अफवाह है।
इसे भी पढ़ें- Avneet Kaur Deepneck: डीपनेक में अवनीत कौर ने दिखाया बोल्ड लुक, सोशल मीडिया पर लगी आग
2014 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि, अवनीत ने 2014 में रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानगी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह ‘करीब करीब सिंगल’, में कैमियो करती नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कंगना रनौत द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों से मिलाजुला और नेगेटिव रिव्यू मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में सनी सिंह के साथ नजर आई थीं।
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
अवनीत ने 2010 में ज़ी टीवी के डांस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में शामिल होकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले वह बाहर हो गईं। उन्होंने साल 2012 में शो ‘मेरी मां’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद वे सावित्री – एक प्रेम कहानी, चंद्र नंदिनी, एक मुट्ठी आसमान और अलादीन – नाम तो सुना होगा में नजर आईं।
इस फिल्म में कर रहीं काम
बात करें अवनीत के वर्कफ्रंट की तो वे इन दिनों ‘लव इन वियतनाम’ में अभिनय करने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्मका निर्देशन राहत शाह काजमी कर रहे हैं। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, राज बब्बर और फरीदा जलाल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म सबसे ज्यादा बिकने वाले तुर्की उपन्यास मैडोना इन ए फर कोट पर आधारित है। हालाकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खबर नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर और रैना के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने शुरू की जांच