



Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ में साथ नजर आएंगे। दीपिका इसमें कैमियो रोल में नजर आएंगी। अभिषेक बच्चन के साथ विलेन की भूमिका वाली यह फिल्म बदले की भावना वाले कहानी है। इस फिल्म में शाहरुख एक खतरनाक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Those Actresses Earned 3000 Crores: इन अभिनेत्रियों ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए 3 हजार करोड़ से ज्यादा
दर्शकों को पसंद आती है जोड़ी
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से कई बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। दीपिका की डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम किया है। इन जोड़ी को परदे पर भी खूब पसंद किया जाता है। यह पावर कपल एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ में एक साथ स्क्रीन शेयर करता हुआ नजर आएगा। ‘पीपिंगमून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका को फिल्म में लंबे कैमियो के लिए लाया गया है। उनका किरदार कहानी में गहराई से बुना गया है।
दीपिका ने भरी हामी
बताया जा रहा है कि, दीपिका इस फिल्म में सुहाना खान की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका में नजर आएंगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, दीपिका का किरदार कहानी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि, शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस खास किरदार के लिए दीपिका को कास्ट करना चाहते थे।
वहीं, अब दीपिका ने भी अहम भूमिका न होने के बावजूद इस भूमिका के लिए हामी भर दी है। इस कास्टिंग ने पहले ही कहानी में भावनात्मक परतें जोड़ दी हैं। ड्रीम टीम ‘किंग’ शाहरुख और दीपिका की छठी फिल्म है और हिट ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद उनकी लगातार तीसरी फिल्म है। उनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग हर फिल्म के साथ गहरी होती दिख रही है और ‘किंग’ में यह अधिक परिपक्व, गहन है।
पठान के साथ आई थी चर्चा में जोड़ी
यह जोड़ी अगले साल वाईआरएफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान 2’ में फिर से साथ काम करने की चर्चा में है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी पूरी कहानी का खुलासा नहीं किया है। पीपिंगमून ने ‘किंग’ की कहानी का खुलासा किया है, जो एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर है, जिसका प्लॉट 2000 की फिल्म ‘बिच्छू’ से मिलता-जुलता है, जो खुद फ्रेंच क्लासिक ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ (1994) से प्रेरित थी। ‘किंग’ में शाहरुख एक खतरनाक हत्यारे की भूमिका निभा सकते हैं, जिसकी जोड़ी एक छोटी लड़की के साथ है, जिसका किरदार उनकी असल जिंदगी की बेटी सुहाना खान निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी एक त्रासदी के कारण बिखर जाती है। सुहाना खान के माता-पिता की भूमिका के लिए सैफ अली खान और तब्बू पर विचार किया जा रहा था।
खलनायक की भूमिका में दिखेंगे अभिषेक बच्चन
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि, सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट छोड़ने और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशक बनने के बाद से ‘किंग’ में बड़े बदलाव हुए हैं। दीपिका की कास्टिंग इस बड़े प्रोजेक्ट में और भी स्टार पावर लाती है, जो शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए एक खास आकर्षण है। अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो कहानी को आगे बढ़ाएंगे, जबकि ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन फिलहाल जोरों पर है, जिसकी शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होने की उम्मीद है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो ‘किंग’ 2026 के अंत में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।