Home » मनोरंजन » Saif Ali Khan Attack Case: पुलिस ने दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट, दिया घटना का पूरा ब्यौरा

Saif Ali Khan Attack Case: पुलिस ने दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट, दिया घटना का पूरा ब्यौरा

News Portal Development Companies In India
Saif Ali Khan Attack Case

मुंबई। Saif Ali Khan Attack Case:  मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट रिपोर्ट और उन सभी सबूतों का जिक्र किया गया है जिनके आधार पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया है। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले में करीब तीन महीने बाद 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। बांद्रा पुलिस ने इसमें कथित बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुख्य आरोपी बनाया ‘है।

इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर BJP नेता का तंज, कहा- ‘कचरा हटना चाहिए था’

16 जनवरी की रात हुआ था हमला

Saif Ali Khan Attack Case

चार्जशीट में कई नई बातें भी सामने आई हैं, जिसमें फोरेंसिक जांच रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट और हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार शामिल हैं। बता दें कि, एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर में ही चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चार्जशीट के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी ने अपने बैग में एक चाकू, एक हैकसॉ ब्लेड और एक हथौड़ा रखा था।  चार्जशीट में ये भी बताया गया है कि, हमले के बाद आरोपी ने क्या-क्या किया। कैसे वह चोरी के इरादे से घर में घुसा, हमला किया और फिर वहां से भागकर दादर और वर्ली इलाके में छिप गया। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि, एक्टर के शरीर के अंदर मिला चाकू का टुकड़ा और आरोपी के पास मिला टुकड़ा, दोनों मेल खाते हैं।

शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुख्ता सबूत का दावा

Saif Ali Khan Attack Case

इस चार्जशीट में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया है। 1000 पन्नों की इस चार्जशीट में पुलिस ने फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि, क्राइम सीन पर मिला टूटा हुआ चाकू और सैफ अली खान के शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा और आरोपी से बरामद चाकू का टुकड़ा तीनों मेल खाते हैं।

सीढ़ियों के सहारे पहुंचा 8वीं मंजिल तक

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया है। चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी ने मेन गेट से बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर फिंगरप्रिंट रिकग्निशन लॉक लगे होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर सका। इसके बाद उसने बिल्डिंग पर चढ़ने के लिए डक्ट एरिया का इस्तेमाल किया और पहली मंजिल पर पहुंच गया। वहां से सैफ के अपार्टमेंट तक पहुंचने के लिए उसने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, सामने आया CCTV फुटेज

आरोपी ने बैग में रखा था चाकू, हैकसॉ ब्लेड और हथौड़ा 

Saif Ali Khan Attack Case

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी शरीफुल सीढ़ियों के माध्यम से 8वीं मंजिल पर पहुंचा और सैफ अली खान के फ्लैट में घुसा। उसने अपने बैग में चाकू, हैकसॉ ब्लेड और हथौड़ा भी रखा हुआ था। उसने सैफ के घर में रह रही केयरटेकर एलियामा फिलिप पर चाकू से हमला किया और 1 करोड़ रुपये की मांग की। इसी बीच शोर शराबा सुनकर सैफ अली खान भी वहां पहुंच गये और उन्होंने चोर को अपने घर की नौकरानी पर हमला करते देखा तो शरीफुल को पीछे से पकड़ लिया।’

लूटपाट के इरादे से घुसा था घर में

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि, आरोपी ने सैफ को जाने बिना ही उन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि, जब उसे एहसास हुआ कि उसने किस पर हमला किया है, तो वह घबरा गया और घर से भाग गया। अधिकारी ने कहा, ‘उसका मकसद लूटपाट करना था। उसे नहीं पता था कि, वह सैफ अली खान पर हमला कर रहा है। जब उसे एहसास हुआ कि क्या हुआ है, तो वह घबरा गया और मौके से भाग निकला।’

बस स्टॉप पर बदले कपड़े

Saif Ali Khan Attack Case

बता दें कि,  सैफ अली खान पर हमला पॉश इलाके बांद्रा (पश्चिम) में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनके अपार्टमेंट में हुआ। सैफ पर हमला करने के बाद शरीफुल नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर गया, जो सैफ के अपार्टमेंट से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर है। वहीं पर उसने अपने कपड़े बदले और सुबह 7 बजे तक रहा। इसके बाद वह बांद्रा तालाब इलाके में गया और वहां पर चाकू और हमले के दौरान पहने हुए कपड़े फेंक दिए।

हेडफोन खरीदते समय कैद हुआ कैमरे में

इसके बाद शरीफुल बांद्रा रेलवे स्टेशन गया, जहां वह लगभग 20 मिनट तक टहलता रहा। इसके बाद दादर के लिए निकल गया। वह सुबह 8:45 बजे दादर स्टेशन पहुंचा। दादर पश्चिम में वह सुबह 9:00 बजे एक छोटी सी दुकान से हेडफोन खरीदते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ। इसके बाद वह भुर्जी पाव खाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “वह इकरा मोबाइल शॉप गया और वहां से 50 रुपये में वायर्ड हेडफोन खरीदा। इसके बाद वह वर्ली स्थित अपने घर चला गया।” आखिर में उसे ठाणे के घोड़बंदर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, और सख्त की गई अपार्टमेंट की सुरक्षा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?