



Kesari Chapter 2 Box Office: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। अब हिट होने की उम्मीद के साथ वो फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ लेकर आये हैं। अक्षय कुमार की ‘केसरी’ सुपरहिट हुई थी। उसे दर्शकों का खूब प्यार किला रहा। केसरी में सारागढ़ी युद्ध दिखाया गया था और अब उनकी फिल्म केसरी चेप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग
देर से खुली एडवांस बुकिंग
फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है। ‘केसरी चैप्टर 2’ देखने वाले इसकी जमकर काफी तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय और माधवन दोनों ही एडवोकेट की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी देरी से खुली है, जिसके चलते इसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
1 करोड़ हुआ कलेक्शन
दरअसल, ‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग गत दिवस यानी बुधवार से शुरू हुई है। ऐसे में अब तक टिकट की बिक्री काफी धीमी है। ‘केसरी चैप्टर 2’ ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से अब तक केवल 1 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। दोनों को मिलाकर, इसका कुल कलेक्शन 2.06 करोड़ तक पहुंच गया है।
पहले दिन कर सकती है इतने का कारोबार
फिल्म की रिलीज में अब महज कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि एडवांस बुकिंग का ये आंकडा अब बहुत कायदा ऊपर नही जायेगा। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि, ‘केसरी चैप्टर 2’ पहले दिन सिर्फ 5-8 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं, कुछ का मानना है कि, ये फिल्म पहले दिन ज्यादा से ज्यादा 9 करोड़ का कारोबार कर सकेगी।
60 करोड़ में बनी है फिल्म
बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ एक देशभक्ति फिल्म है। ये एक मास एंटरटेनर है। ऐसी फिल्मों की खूबी ये होती है कि, इसके कलेक्शन पर वर्ड ऑफ माउथ का काफी असर होता है। फिल्म की सबसे खास बात ये कि ये फिल्म महज 60 करोड़ में बनाकर तैयार हुई है।
इसे भी पढ़ें- Nikki Tamboli अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल, इस आइटम सांग से लगाएंगी तड़का