Home » मनोरंजन » The Bhootni: भूतनी बनते-बनते मौनी की हो गई हालत खराब, सामने आई फोटो और वीडियो

The Bhootni: भूतनी बनते-बनते मौनी की हो गई हालत खराब, सामने आई फोटो और वीडियो

News Portal Development Companies In India
The Bhootni

The Bhootni: मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लाकर सुर्ख़ियों में हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मौनी रॉय के साथ दिग्गज एक्टर संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल, फिल्म का प्रमोशन तेजी से किया जा रहा है। इन सबके बीच मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘द भूतनी’ के बिहाइंड द सीन की तस्वीरें और वीडियो क्लिप साझा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, उन्होंने फिल्म के सीन को 45 रातों तक लगातार 10 से 11 घंटे हार्नेस पर लटक कर शूट किया है। उन्होंने बताया कि हालांकि, शुरुआत में उन्हें हार्नेस से जूझना पड़ा था, लेकिन आखिरकार सब ठीक से हो गया।

इसे भी पढ़ें- Friday OTT Release: आज से ओटीटी पर देख सकेंगे ये फ़िल्में, हो गई हैं स्ट्रीम

हवा में लहराती नजर आ रहीं मौनी

The Bhootni

‘द भूतनी’ में ‘मोहब्बत’ नाम की भूतनी का किरदार निभा रही मौनी रॉय ने अपने इंस्टा पर फिल्म के सेट से कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वो हार्नेस के साथ हवा में लहराती नजर आ रही हैं। एक वीडियो क्लिप में वो हवा में तैरती हुई दिख रही हैं जबकि एक अन्य तस्वीर में हवाई स्टंट की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वो संजय दत्त के किरदार से फाइट करती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

फिल्म देखने की अपील की

The Bhootni

इन तस्वीरों और वीडियोज के साथ एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, “45 रातों तक, मैं गुरुत्वाकर्षण के साथ नाचती रही, एक बार में 10/11 घंटे – मैं और मेरा हार्नेस, लेकिन चोटों और संतुलन के बीच कहीं हम एक लय में आ गए। अब यह मुझे किस्मत से भी ज्यादा मजबूती से थामे रखता है और कैफीन से भी बेहतर तरीके से मुझे ऊपर उठाता है!!!!! हम हर रात पेड़ों की चोटी पर अकेले रहते थे। आपको 1 मई को द भूतनी देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहिए, नहीं तो मैं आपको हमेशा के लिए परेशान कर दूंगी।”

फैंस ने किया कमेंट 

The Bhootni

मौनी रॉय की इन फोटोज और वीडियोज पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस दिशा पटानी ने कमेन्ट किया है, “इंतजार नहीं कर सकती,” साथ ही फायर की इमोजी भी पोस्ट की है। वहीं,  टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी लिखा, “वाह!” एक फैन ने लिखा है, “अंधकार की रानी वापस आ गई है,” जबकि एक अन्य ने लिखा, मोहब्बत देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’

इस डेट को होगी रिलीज

बता दें कि, भूतनी की कहानी सिद्धांत सचदेव ने लिखी है और उन्होंने ही इसे निर्देशित भी किया है जबकि इसका निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और यूट्यूबर ब्यूनिक अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को आप 1 मई, 2025 से थियेटर्स में देख सकेंगे।

 

इसे भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?