Home » मनोरंजन » Pawandeep Rajan Health Update: आईसीयू में हैं पवनदीप राजन, अभी होने हैं कई ऑपरेशन

Pawandeep Rajan Health Update: आईसीयू में हैं पवनदीप राजन, अभी होने हैं कई ऑपरेशन

News Portal Development Companies In India
Pawandeep Rajan Health Update
नई दिल्ली। Pawandeep Rajan Health Update: ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता सिंगर पवनदीप राजन के फैन्स इस समय तकलीफ में हैं, क्योंकि उन्हें चेहते पवन दीप रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दरअसल, सिंगर  सोमवार को यानी गत दिवस मुरादाबाद से दिल्ली आ रहे थे, उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर अहमदाबाद जाना था, लेकिन मुरदाबाद के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पवनदीप राजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सिंगर की अस्पताल के बिस्तर पर इलाज के दौरान के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर आये, जिसके बाद फैंस परेशान हो उठे और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।
 
इसे भी पढ़ें- Bollywood Singer’s Wish: 66 साल की उम्र में चौथी शादी करने को तैयार हुआ ये सिंगर, विवादों में रही है पर्सनल लाइफ
टीम ने जारी किया बयान

Pawandeep Rajan Health Update

आज हादसे के दूसरे दिन पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर सिंगर के स्वास्थ्य का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया, पवनदीप राजन की सेहत अब पहले से बेहतर है। हालांकि अभी वे आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हुए हैं। अपडेट देखकर ऐसा लग रहा है कि, पवन दीप को रिकवर होने के कुछ और समय लगेगा।

Pawandeep Rajan Health Update

मुरादाबाद के पास हुआ एक्सीडेंट

पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर हेल्थ अपडेट में लिखा है, “जैसा कि आप सभी को पता है कि, पांच मई की सुबह पवनदीप राजन की कार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सिंगर बुरी तरह से घायल हो गये हैं। टीम ने बताया, वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे, लेकिन ये हादसा हो गया, जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन फिर उन्हें वहां से दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, पवनदीप के शरीर में कई फ्रैक्चर हुए हैं साथ ही चोटें भी आई हैं।”

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Opening Ceremony: ग्लैमर से भरपूर होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे बिखेरेंगे जलवा

फैंस का जताया आभार

टीम ने आगे बताया, सोमवार का दिन राजन के परिवार वालों के लिए बेहद भारी था क्योंकि सिंगर पूरे दिन दर्द और बेहोशी की हालत में रहे। इस दौरान उनकी कई सारी जांचें की गईं और डायग्नोज के बाद उन्हें शाम लगभग 7 बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। 6 घंटे तक वे ऑपरेशन थियेटर में रहे। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और अभी तीन-चार दिन बाद कुछ और ऑपरेशन किये जाने हैं। टीम ने सिंगर के फैंस और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए लिखा, “यह उनके सभी फैंस, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद और समर्थन का ही नतीजा है सिंगर अब ठीक हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं, पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”

पुष्कर सिंह धामी ने की स्वस्थ होने की कामना

Pawandeep Rajan Health Update

बता दें कि, सोमवार को हुए हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। साथ ही उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद तीनों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।  बताया जा रहा है कि, हादसा सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पवनदीप राजन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कई म्यूजिक वीडियो में दे चुके हैं आवाज

गौरतलब है कि, पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन से अपना म्यूजिक करियर किया था। वे इस शो के विजेता भी रहे थे। इसके बाद से वह लगातर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। वे कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं। उनके पास उनका खुद का म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं । सिंगिंग के साथ-साथ पवनदीप तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में भी एक्सपर्ट हैं।

 
इसे भी पढ़ें- पेरिस कान्सर्ट में दिलजीत दोसांझ के साथ हुआ हैरान कर देने वाला हादसा, सिंगर के रिएक्शन ने जीता दिल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?