
टीम ने जारी किया बयान


मुरादाबाद के पास हुआ एक्सीडेंट
पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर हेल्थ अपडेट में लिखा है, “जैसा कि आप सभी को पता है कि, पांच मई की सुबह पवनदीप राजन की कार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सिंगर बुरी तरह से घायल हो गये हैं। टीम ने बताया, वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे, लेकिन ये हादसा हो गया, जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन फिर उन्हें वहां से दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, पवनदीप के शरीर में कई फ्रैक्चर हुए हैं साथ ही चोटें भी आई हैं।”
Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan has been injured in a major car accident in Ahmedabad. Disturbing visuals from the crash have gone viral, and fans are hoping for his recovery. #PawandeepRajan#IndianIdol12 #AhmedabadAccident pic.twitter.com/4zyrjXg4IF
— Kalyani Ambedkar ???????? (@KalyaniAmbedkar) May 5, 2025
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Opening Ceremony: ग्लैमर से भरपूर होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे बिखेरेंगे जलवा
फैंस का जताया आभार
टीम ने आगे बताया, सोमवार का दिन राजन के परिवार वालों के लिए बेहद भारी था क्योंकि सिंगर पूरे दिन दर्द और बेहोशी की हालत में रहे। इस दौरान उनकी कई सारी जांचें की गईं और डायग्नोज के बाद उन्हें शाम लगभग 7 बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। 6 घंटे तक वे ऑपरेशन थियेटर में रहे। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और अभी तीन-चार दिन बाद कुछ और ऑपरेशन किये जाने हैं। टीम ने सिंगर के फैंस और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए लिखा, “यह उनके सभी फैंस, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद और समर्थन का ही नतीजा है सिंगर अब ठीक हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं, पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”
सड़क हादसे में घायल हुए, उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, सिंगर पवनदीप राजन।
अस्पताल में उनके इलाज का वीडियो भी सामने आया है।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
अमरोहा पुलिस का हार्दिक आभार जो उन्होंने बिना देरी किए पवनदीप को अस्पताल पहुंचाया।#PawandeepRajan… pic.twitter.com/n6JO35S2rF— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) May 5, 2025
पुष्कर सिंह धामी ने की स्वस्थ होने की कामना

बता दें कि, सोमवार को हुए हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। साथ ही उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद तीनों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, हादसा सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पवनदीप राजन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इंडियन आइडल 12 के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली एक प्रोग्राम के लिए जा रहे थे पवनदीप #PawandeepRajan #IndianIdol12winner #Amroha #Accident #IndianIdol pic.twitter.com/ePgOf1w3QR
— Ritika Rajora (Tv100 news) (@Rrajora07) May 5, 2025
कई म्यूजिक वीडियो में दे चुके हैं आवाज
गौरतलब है कि, पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन से अपना म्यूजिक करियर किया था। वे इस शो के विजेता भी रहे थे। इसके बाद से वह लगातर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। वे कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं। उनके पास उनका खुद का म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं । सिंगिंग के साथ-साथ पवनदीप तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में भी एक्सपर्ट हैं।









Users Today : 12

