Home » मनोरंजन » The Diplomat: ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’

The Diplomat: ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’

News Portal Development Companies In India
The Diplomat

The Diplomat OTT Release: बीते 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ अब जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। थियेटर्स में इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। ये फिल्म वैसी कमाई नहीं कर पाई जैसे की उम्मीद की गई थी।     आइए जानते हैं कि ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़ें- Sikandar Flop: औंधे मुंह गिरी सलमान की ‘सिकंदर’, मुंबई में थियेटर्स मालिकों ने हटाई फिल्म

शिवम नायर के निर्देशन में बनी है फिल्म

आज नौ मई को जॉन अब्राहम स्टाटर ‘द डिप्लोमैट’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। इससे जुड़ी अपडेट शेयर करते हुए, स्ट्रीमिंग दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अपने कैलेंडर को मार्क कर लें, द डिप्लोमैट 9 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

देशभक्ति से इंस्पायर है फिल्म

हाल ही में हुई एक बातचीत में जॉन अब्राहम ने बताया था कि, उन्होंने ये फिल्म क्यों की थी। उन्होंने इसे महज एक देशभक्ति की कहानी करार नहीं दिया बल्कि इसे एक “इमोशनल,एक्साइटिंग और साइकलॉजिकल थ्रिलर” स्टोरी बताया। जॉन ने कहा की, “मैंने ये फिल्म सिर्फ़ इसलिए नहीं की क्योंकि यह देशभक्ति से इंस्पायर है बल्कि, ये एक इमोशनल, एक्साइटिंग और साइकलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।”

आर्गो से हुई फिल्म की तुलना

The Diplomat

‘द डिप्लोमैट’ की तुलना एक्टर ने फिल्म आर्गो से की। जॉन ने कहा, “यह आर्गो नाम की फिल्म की तरह ही है। अगर आप ‘आर्गो’ देखेंगे, तो उसमें  ईरान में अमेरिकी दूतावास और कैसे उन्हें लोगों को बाहर निकालना पड़ा की एक सच्ची कहानी दिखाई गई है। जब आप वह फिल्म देखेंगे, तो आप अपनी सीट से हिलेंगे नहीं। बस यही एहसास मुझे ‘द डिप्लोमैट’ में अभिनय करके मिला है।’

अब बात करें अगर ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई की तो फिल्म ने भारत में 38.97 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, इसका वर्ल्डवाइइड कलेक्शन 51.46 करोड़ रहा था।

 

इसे भी पढ़ें- Pakistan Humiliated In America: US में बेइज्जत हुआ पाक, राजदूत को एयरपोर्ट से ही वापस लौटाया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?