



10 Films Based On True Stories: आपने अब तक कई बेहतरीन फ़िल्में देखी होंगी, जो आपकी भी पसंदीदा बन गई होंगी, लेकिन आज हम आपको दस ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर हैं। ऐसी फ़िल्में जो आपको न सिर्फ़ अपनी सीट से बांधे रखेंगी बल्कि क्लाइमेक्स के बाद भी आपको काफ़ी देर तक सोचने पर मजबूर कर देंगी। आइए जानते हैं वह 10 फ़िल्में कौन सी हैं, जो आपको अंदर तक हिला देंगी।
इसे भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को KRK ने बताया बकवास, कहा...
भक्षक
थ्रिलर और क्राइम स्टोरी पर आधारित इस फिल्म को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। वह पत्रकार वैशाली सिंह के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द डिप्लोमैट
इसी साल 14 मार्च को परदे पर रिलीज हुई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम ने भारतीय विदेश अधिकारी जेपी सिंह की भूमिका निभाई है। यह फ़िल्म 2017 में उज़मा अहमद नाम की एक भारतीय नागरिक को दूसरे देश से छुड़ाने की सच्ची घटना पर आधारित है। भारत की रहने वाली उज़मा अहमद शादी के बाद पाकिस्तान में फंस गई थीं। ये पूरी फ़िल्म उजमा अहमद को वहां से निकालने के एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फ़िल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। फिल्म की पूरी पटकथा रितेश ने लिखी है। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खातीब भी लीड रोल में नज़र आ रही हैं। ‘द डिप्लोमैट’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
कोस्टाओ
‘कोस्टाओ’ 1 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक कस्टम अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने साबित कर दिया है कि कैसे एक इंसान अपने काम और हिम्मत के दम पर लोगों के लिए मिसाल कायम करता है।
आर्गो
साल 2012 में रिलीज हुई ‘आर्गो’ एक सच्ची घटना पर आधारित हॉलीवुड फिल्म है। यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। ये फिल्म तेहरान में दूतावास हमले की घटना पर आधारित है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस बेहतरीन फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सेक्टर 36
फिल्म ‘सेक्टर 36’ साल 2006 में नोएडा में हुए ‘निठारी कांड’ की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे विक्रांत मैसी बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली है। फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के काले कारनामों को उजागर किया गया है। अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी विक्रांत मैसी ने अपने किरदार में जान डाल दी है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
बाटला हाउस
दिल्ली में हुए ‘बाटला हाउस’ एनकाउंटर पर आधारित फिल्म ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई है। जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- Friday OTT Release: आज से ओटीटी पर देख सकेंगे ये फ़िल्में, हो गई हैं स्ट्रीम
ऑपरेशन फिनाले
यह साल 2018 में रिलीज हुई एक बेहतरीन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन ‘क्रिस वीट’ ने किया था। ये फिल्म आप ‘नेटफ्लिक्स’ पर आसानी से ले सकते हैं। यह फिल्म इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के एक एजेंट द्वारा होलोकॉस्ट के मुख्य आर्किटेक्ट एडॉल्फ इचमैन को पकड़ने की सच्ची कहानी पर आधारित है।
छपाक
दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘छपाक’ साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। ‘छपाक’ फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी के किरदार में नजर आ रही है। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी और रोहित सुखवानी भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
रागिनी MMS
“रागिनी एमएमएस” एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो दिल्ली में रहने वाली दीप्ति नाम की लड़की के साथ हुई घटना पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार राव और कैनाज मोतीवाला मुख्य भूमिका में हैं, जबकि इसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
फूंक
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित हॉरर-सुपरनैचुरल फिल्म ‘फूंक’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो दर्शकों को जादू-टोने की रहस्यमयी दुनिया में ले जाती है। यह एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसे अपनी लापरवाही के भयानक परिणाम भुगतने पड़ते हैं। फिल्म में सुदीप, अमृता खानविलकर, अहसास चन्ना और केनी देसाई जैसे कलाकार हैं। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 First Review: सामने आया अक्षय की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिव्यू, शुरू हुई नेशनल अवार्ड की मांग