Home » मनोरंजन » Sapna Choudhary: अश्लील डांस करने वाली लड़कियों पर भड़कीं सपना, कहा- मन करता है थप्पड़ मार दूं

Sapna Choudhary: अश्लील डांस करने वाली लड़कियों पर भड़कीं सपना, कहा- मन करता है थप्पड़ मार दूं

News Portal Development Companies In India
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ये पहचान उन्होंने अपने दम पर बनाई है। कभी अपनी और घर की जरूरतें पूरी करने के लिए स्टेज शो करके पैसे कमाने वाली सपना आज हरियाणवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी बड़ा नाम बन चुकी हैं। अब उनके डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फैन्स को हमेशा उनके नये वीडियो का इंतजार रहता है। हालांकि, सपना हमेशा सूट पहनकर ही डांस करती  हैं, लेकिन कई बार वह अपने बोल्ड डांस स्टेप्स की वजह से विवादों में भी रह चुकी हैं, लेकिन अब सपना का एक बयान है आया है, जिसमें वह स्टेज पर अश्लील डांस करने वाली लड़कियों को थप्पड़ मारने की बात कह रही हैं।

इसे भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Daughter Debut: पापा के बाद अब बेटी भी बॉलीवुड में मचाएगी धमाल

खुद हमेशा ढक कर रखती थी

Sapna Choudhary

सपना ने कहा है, ‘मैं जब भी स्टेज पर डांस करती थी, हमेशा खुद को ढककर रखती थी। बावजूद इसके, उस समय लोग कहते थे कि, मैं हरियाणा की संस्कृति को खराब कर रही हूं, लेकिन अब जब लड़कियां बड़े गले के कपड़े पहनती हैं और डांस करते समय दुपट्टा गलत तरीके से हटाती हैं, तो उन्हें कोई कुछ क्यों नहीं कहता, अब कहां गये, वो लोग, जो मुझे हमेशा गलत ठहराते थे? क्या अब हरियाणा की गरिमा खत्म नहीं हो रही है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

तो शुरू हो जायेगा भोजपुरी कॉन्सर्ट

सपना ने कहा, ‘जो ठेकेदार मुझे बताते थे, उन्हें अब इन लड़कियों को बताना चाहिए। स्टेज पर अश्लीलता नहीं परोसनी चाहिए। उन्होंने कहा, अब के डांस वीडियोज देखकर ऐसा लगता है कि हरियाणवी इंडस्ट्री में भी जल्द ही भोजपुरी कॉन्सर्ट शुरू हो जाएगा। सपना कहती हैं कि, जब भी मैं उन डांसरों की रील देखती हूं, तो मेरी रूह कांप जाती है और ऐसा गुस्सा आता है कि, अगर वे मेरे सामने ऐसे  डांस करें तो मैं उन्हें थप्पड़ मार दूं।

इन गानों से मिली थी पहचान

Sapna Choudhary

बता दें कि,  सपना चौधरी के ‘तेरी आंख्या का काजल’, पानी छलके, बंदूक चलेगी, तेरी नचाई नाच जैसे डांस वीडियोज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। ये वीडियो आज भी खूब देखे और सुने जाते हैं। शादी-ब्याह हो या अन्य कोई फंक्शन, बिना सपना के गानों के अधूरा ही रहता है। सपना ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। इस शो से निकलने के बाद सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था। उस वक्त हर तरफ सपना की ही चर्चा होती थी। सपना चौधरी ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था और ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में नजर आईं थी। अब सपना अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Entertainment World: बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस, जिसके पैदा होते ही घर में छा गया था मातम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?