
Karan Johar: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने सिनेमा जगत को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। फिल्मों के साथ-साथ वे अपनी लाइफ स्टाइल और ओपन विचारों के लिए भी जानें जाते हैं। हाल के दिनों में करण ने अपना वेट लॉस कर खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब वे अपनी बॉडी के एक पार्ट का इंश्योरेंस कराने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। आइए जानते हैं फिल्म मेकर ने अपनी बॉडी के किस पार्ट का इंश्योरेस कराया है।
इसे भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Daughter Debut: पापा के बाद अब बेटी भी बॉलीवुड में मचाएगी धमाल
फिल्ममेकर ने नहीं की पुष्टि

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि, करण जौहर ने अपने चेहरे का इंश्योरेंस कराया है। पोस्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, करण सीक्रेटली कई बार साउथ कोरिया गया और वहीं पर उन्होंने अपने चेहरे का बीमा कराया है। हालांकि, फिल्ममेकर से अभी तक खुद से इसकी पुष्टि नहीं की है।
बना ट्रेंड
आपको बता दें कि, आज के समय में शरीर के किसी भी पार्ट का बीमा कराना ट्रेड बन गया है। अधिकतर एक्टर्स, मॉडल्स और हाई-प्रोफाइल इंफ्लूएंसर्स इसे करा रहे हैं। अब ये उनके ब्रांड का अहम हिस्सा बन गया है। इसे इनकम सोर्स का भी जरूरी हिस्सा माना जा रहा है। इन मामलों में चेहरा सुरक्षा के लायक एक वर्थ बन जाता है। वहीं बीमा कंपनियां भी अब फेस इंश्योरेंस के लिए खास पॉलिसी की पेशकश कर रही हैं। फेस इंश्योरेंस अमूमन चोटों, डिसफिगरमेंट और चेहरे पर होने वाले किसी भी तरह के डैमेज को कवर करने का काम करता है। ये इंश्योरेस फाइनेंशियल प्रोटेक्शन इनकम को होने वाले नुकसान और कुछ मामलों में मेडिकल एक्सपेंस की भरपाई भी करता है।
अमिताभ ने कराया है आवाज का बीमा
ये भी बता दें कि, करण जौहर पहले ऐसे भारतीय सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिन्होंने किसी पार्ट का बीमा कराया है। उनसे पहले अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम समेत कई सेलिब्रिटीज भी अपने बॉडी पार्ट का बीमा करा चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी अवाज का और जॉन अब्राहम ने अपने हिप्स के बीमा कराया है। हालीवुड की जेनिफर लोपेज ने अपने कर्व्स का बीमा कराने में 27 मिलियन डॉलर खर्च किया है। वहीं, मरिया कैरी ने 70 मिलियन डॉलर खर्च करके अपने पैरों और वोकल कॉर्ड का इंश्योरेंस कराया है।
इसे भी पढ़ें- Shanaaya Kapoor: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं शनाया, देखें टीजर









Users Today : 120

