Home » मनोरंजन » Bollywood Actress Life: इन हसीनाओं ने दोबारा शादी करने से किया तौबा, पंसद आई सिंगल लाइफ

Bollywood Actress Life: इन हसीनाओं ने दोबारा शादी करने से किया तौबा, पंसद आई सिंगल लाइफ

News Portal Development Companies In India
Bollywood Actress Life

Bollywood Actress Life: बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों की जिन्दगी परदे पर जितनी खूबसूरत और चकाचौंध वाली दिखती है, हकीकत में वह उतनी ही स्याह अंधेरे में होती है। यहां कब प्यार हो जाता है, कब शादी हो जाती है और कब तलाक होता है कोई पता ठिकाना नहीं होता है। कई एक्ट्रेस तो तलाक के बाद दूसरी शादी करके आगे बढ़ जाती है, तो वहीं कई एक्ट्रेस दूसरी शादी के रिस्क से डरती हैं और सिंगल रहने का फैसला लेती हैं।  आज हम उन एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने तलाक के बाद अकेले रहना पसंद किया।

इसे भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Daughter Debut: पापा के बाद अब बेटी भी बॉलीवुड में मचाएगी धमाल

मलाइका अरोड़ा

Malika Arora

इंडस्ट्री में फिटनेस क्वीन के नाम से फेमस मलाइका अरोड़ा और अरबाज की गिनती एक समय में सबसे हैपी कपल्स में होती थी, लेकिन एक्ट्रेस की अफेयर की अफवाह की वजह से इनका तलाक हो गया। इसके बाद मलाइका ने अकेले रहने का फैसला किया। वहीं, अरबाज ने शूरा खान के साथ दूसरी शादी कर ली और अब वे उनके बच्चे के पिता भी बनने वाले हैं।

अमृता सिंह

Amrita Singh

एक समय था जब अमृता सिंह और सैफ अली खान की जोड़ी की खूब चर्चा होती थी। फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद थी। सैफ-अमृता ने 1991 में शादी की थी और 2004 में इनका तलाक हो गया था। तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली, लेकिन अमृता सिंह ने अकेले रहने का फैसला किया।

जेनिफर विंगेट

Jennifer Winget

इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर के साथ 2012 में सात फेरे लिए थे, लेकिन शादी के दो साल बाद ही इनका तलाक हो गया। इसके बाद करण ग्रोवर ने विपाशा बसु से शादी कर ली। वहीं, जेनिफर विंगेट ने अपने करियर पर फोकस करना बेहतर समझा।

इसे भी पढ़ें- Shanaaya Kapoor: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं शनाया, देखें टीजर

करिश्मा कपूर

Karisma Kapoor
90 के दशक में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाली दिग्गज एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर के साथ शादी की थी। शादी के 13 साल बाद इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद संजय ने दूसरी शादी कर ली, जबकि करिश्मा ने अकेले रहने का फैसला किया। करिश्मा अब अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं।

मनीषा कोइराला

Manisha Koirala

80 और 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री  मनीषा कोइराला ने 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल संग शादी रचाई थी, लेकिन ये रिश्ता 2 साल बाद ही खत्म हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने सिंगल रहकर करियर पर फोकस करने को ज्यादा बेहतर समझा। मनीषा अब सिंगल लाइफ जीती हैं।

 रीना दत्ता

Reena Dutta

रीना दत्ता ने 1986 में आमिर खान से शादी की थी। 2002 में इन्होंने डिवोर्स ले लिया। तलाक के बाद रीना दत्ता ने अकेले रहना बेहतर समझा। वहीं, आमिर खान के दूसरी शादी कर ली।

 पूजा बेदी 

Pooja Bedi
पूजा बेदी ने साल 1994 में फरहान फर्नीचरवाला संग सात फेरे लिए थे। शादी के नौ साल  बाद 2003 में इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद फरहान ने दूसरी शादी की  लेकिन पूजा न सिंगल रहना बेहतर समझा।

 

इसे भी पढ़ें- Priyanka Chopra: बॉलीवुड में फिर धमाल मचाएंगी प्रियंका, इस दिग्गज निर्देशक के साथ साइन की फिल्म

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?