
‘Saiyaara’ Box Office Records: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म का दर्शकों पर ऐसा खुमार चढ़ा है कि, वीकडेज में भी थिएटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से लेकर रात तक के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। आलम ये है कि ‘सैयारा’ की कमाई का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। इसके साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक बाक्स ऑफिस पर कितने का कारोबार किया और कितने रिकार्ड तोड़े हैं।
इसे भी पढ़ें- Hollywood Movies: अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी 83000 करोड़ की लागत से बनी ये छह फ़िल्में
अहान की डेब्यू फिल्म है
मोहित सूरी के निर्देशन में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस ऐसा धमाल मचाया है, जिसकी कल्पना खुद मेकर्स ने भी नहीं की थी। ये फिल्म हर दिन कोई न कोई नया रिकार्ड बना रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी मात्र 6 दिन हुए हैं, लेकिन इसने ये 8 बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं। ‘सैयारा’ चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं। नए कलाकारों से सजी इस फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बीते 18 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन 21.5 करोड़ रूपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी।
‘धड़क’ के रिकार्ड को तोड़ा
इस फिल्म में 2018 में आई जहान्वी कपूर और इशान खट्टर अभिनीत फिल्म ‘धड़क’ (8.76 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है। ‘सैयारा’ के नाम पर रिलीज़ से पहले 9.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज है, जिसमें 3.8 लाख टिकट बिके थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा जारी किये गये आंकड़ों पर गौर करें, तो नेशनल लेवल पर इस फिल्म के 1.38 लाख टिकट बिके, जिनमें पीवीआर आईनॉक्स में 1.05 लाख और सिनेपोली में 33,000 टिकट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, यह 2000 के बाद से किसी डेब्यू फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग डे टिकट बिक्री है।
मोहित सूरी ने किया है डायरेक्शन
हिंदी सिनेमा को ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी शानदार फ़िल्में देने वाले मशहूर निर्देशक मोहित सूरी ने अब ‘सैयारा’ के साथ अपने करियर की सबसे हाईएस्ट फिल्म दी है। फिल्म की 21 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग ने मोहित सूरी की ही फिल्म एक विलेन (16.70 करोड़ रुपये) और आशिकी 2 (6.10 करोड़ रुपये) के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस फिल्म ने ‘मर्डर 2’ (6.95 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ महज तीन दिन में 83.25 करोड़ का कलेक्शन करके इस साल सबसे बड़ी रिलीज फिल्म बन गई है।
इस लिस्ट में बनाई जगह
इससे पहले स्काई फ़ोर्स (12.25 करोड़ रुपये), रेड 2 (19.25 करोड़ रुपये), सितारे ज़मीन पर (10.7 करोड़ रुपये) और केसरी चैप्टर 2 (7.75 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। ‘सैयारा’ महज 6 दिन में साल की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन ही साल 2025 की स्काई फोर्स (134.93 करोड़), सिकंदर (129.95 करोड़), केसरी चैप्टर 2 (94.48 करोड़), जाट (90.34 करोड़), भूल चूक माफ (74.81 करोड़) द डिप्लोमैट (40.73 करोड़) के लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
बनी तीसरी बड़ी फिल्म
सैयारा को देखने के लिए वीकडेज में भी दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इस फिल्म ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसके साथ ही ये फिल्म ‘एनिमल’और ‘पुष्पा 2’ के बाद वीकडेज में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
इसे भी पढ़ें- Raid 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है ‘रेड 2’छावा’ के बाद बन सकती है दूसरी ब्लॉकबस्टर









Users Today : 20

