



‘Son Of Sardaar 2’ OTT Release: गत एक अगस्त की सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ वैसे तो दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नहीं जमा पाई। 150 करोड़ से अधिक बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पाई। हालांकि, फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी। उनका मानना था कि, ये फिल्म 2012 में आई ‘सन ऑफ़ सरदार’ से भी ज्यादा हिट होगी और उनका मनोरंजन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
इसे भी पढ़ें- Bollywood News: ब्लैक ऑउटफिट में दिशा ने ढाया कहर, मृणाल ठाकुर भी दिखीं स्टाइलिश अंदाज में
फ्लॉप हुई सन ऑफ़ सरदार
हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट काफी लंबी थी। ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ रवि किशन और मृणाल ठाकुर जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे, लेकिन ये दर्शकों को थियेटर तक लाने में असफल रहे।
माना जा रहा है कि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के साथ और भी कई फ़िल्में रिलीज हुईं थी, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा। खैर अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है, जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
अधिकारिक घोषणा का इंतजार
123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि, सन ऑफ़ सरदार 2′ 26 सितंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स पहले ही खरीद लिए थे। हालांकि, मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में फैंस को इसकी ऑफिशियल जानकारी का इंतजार है।
अब बात करें ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 66.93 करोड़ था। वहीं बाक्स ऑफस पर फिल्म ने महज 46 करोड़ की कमाई की थी। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि इंडिया में ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।
इसे भी पढ़ें- Drishyam 3: क्या ‘दृश्यम 3’ पर काम कर रहे हैं अजय देवगन, यहां जानें सच