



OTT Releases: ओटीटी पर हर हफ्ते कई फ़िल्में और बेवसीरिज रिलीज होती हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। लोगों को नई फिल्मों और सीरिज के रिलीज होने का इंतजार भी रहता है। इस हफ्ते भी कई शानदार सीरिज और फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं। जैसे के ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’, ब्लैक रैबिट और ‘शी सेड में बी ‘समेत कई और फिल्मों की स्ट्रीमिंग इस हफ्ते होगी।
इसे भी पढ़ें- OTT Releases This Week: OTT पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी ये बेवसीरिज, इस हफ्ते होने जा रहीं स्ट्रीम
ब्लैक रैबिट
जैक बेयलिन और केट सुस मैन की ‘ब्लैक रैबिट’ नेटफ्लिक्स पर इसी हफ्ते स्ट्रीम होने जा रही है। क्राइम ड्रामा थ्रिलर ये बेव सीरिज 18 सितम्बर को स्ट्रीम होगी। इस सीरिज में जूड लॉ और जेसन बेटमैन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
इस हफ्ते शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान की बेव सीरिज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर आने को तैयार है। ये सीरिज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरिज के माध्यम से आर्यन खान बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। आर्यन खान की इस सीरिज में सहरा बंबा, लक्ष्य, राघव जुयाल और बॉबी देओल समेत कई दिग्गज कलाकारअहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
द ट्रायल- एक कोर्ट रूम ड्रामा,’ सीजन 2
द ट्रायल ‘ एक कोर्ट रूम ड्रामा,’ का दूसरा सीजन भी इसी हफ्ते स्ट्रीम होने वाला है। काजोल, कुब्रा सैत और शीबा चड्ढा अभिनीत ये सीरिज 19 सितंबर को जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। इस सीरिज का पहला पार्ट ‘द ट्रायल’ पिछले साल रिलीज हुआ था।
जेनरेशन V सीजन 2
द बॉयज यूनिवर्स की सीरीज ‘जनरेशन V’ का दूसरा भाग आज 17 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। इस सीरिज में जज़्ज़ सिंक्लेयर, लिज़े ब्रॉडवे, मैडी फिलिप्स, लंदन थॉर, डेरेक लूह, आसा जर्मन, हैमिश लिंकलेटर और जो गोडॉल्किन मुख्य भूमिका ने नजर आएंगे।
शी सेड मे बी
बुकेट अलाकुस और एनजीओ द शॉ के निर्देशन में बनी और सरकन केयूलू व कादजा रेमन जैसे स्टार्स से सजी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘शी सेड मे बी’ 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
द ट्रेजर हंटर्स
15 सितंबर को जियो हॉट स्टार पर गेम-रिएलिटी शो ‘द ट्रेजर हंटर्स’ स्ट्रीम हो चुका है। इस शो को मनीषा रानी और तन्मय सिंह होस्ट कर रहे हैं। रोमांच और सस्पेंस से भरपूर ‘द ट्रेजर हंटर्स’ में मुंबई में एक गुप्त खजाने को ढूढ़ते हुए 10 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें- New OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 13 फ़िल्में, जानें कहां देख सकेंगे आप