
Kantara Chapter 1 OTT Release Date: ऋषभ शेट्टी ने फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ के माध्यम से एक बार फिर से साबित कर दिया कि इंडस्ट्री में उनके जैसा फिल्म निर्देशक शायद ही कोई होगा। ऋषभ अपनी हर फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ते हैं। यही वजह है कि वे दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ 30 दिन तक सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। खुद शेट्टी ने इस फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट पर से पर्दा हटाया है।
इसे भी पढ़ें- ‘Kantara Chapter 1’ ने एडवांस बुकिंग में उड़ाया गर्दा, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को भी पछाड़ा
मेकर्स ने बताई डेट

ऋषभ ने बताया कि, ये फिल्म इसी महीने यानी अक्टूबर में ही ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। ये फिल्म 31 अक्टूबर को डिजिटल प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। मेकर्स में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘कंतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट का अनाउंस करते हुए लिखा- ‘बर्म के पौराणिक रोमांच को देखने के लिए तैयार हो जाइए, प्राइम वीडियो पर ‘कांतारा चैप्टर 1′, 31 अक्टूबर से।’ इसके साथ उन्होंने फिल्म का टीजर भी शेयर किया है।
ये हैं फिल्म की कहानी

बता दें कि, ‘कंतारा चैप्टर 1’ जब से रिलीज हुई है तब से धमाल मचाये हुए है। इसकी कमाई में दिन दूनी रातचौगुनी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस फिल्म ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। फिल्म की कहानी की बात करें तो, ये कदंब वंश के एक दुष्ट शासक पर आधारित है, जिसे अपनी गद्दी के अलावा कुछ भी नहीं दिखता। इस राजा को लगता है कि धरती के हर कोने पर सिर्फ उसका अधिकार हो।
इसी दौरान उसकी नजरें ‘कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया पर भी पड़ती हैं, लेकिन उसे नहीं पता होता कि इसकी रक्षा पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप (जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं और जंगल की रक्षा करते हैं)। ये सभी उस दुष्ट राजा के सामने चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं, जिससे राजा उनकी अलौकिक शक्तियों के कोप का शिकार बनता है।
इसे भी पढ़ें- Rashmika-Vijay: रियल लाइफ कपल बने रश्मिका-विजय, इन फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम









Users Today : 0

