Home » मनोरंजन » Trailer Release: कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ ट्रेलर रिलीज, लोग बोले- ‘सबसे बेस्ट होगी’

Trailer Release: कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ ट्रेलर रिलीज, लोग बोले- ‘सबसे बेस्ट होगी’

News Portal Development Companies In India
Trailer Release

Trailer Release: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर कार्तिक आर्यन और चंकी पाण्डेय की लाडली अनन्या पाण्डेय की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।  3 मिनट 13 सेकेण्ड के इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है।

ट्रेलर देखने से ऐसा लग रहा है कि कार्तिक ने एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई है, जिसे न आज की फिकर है और न ही आने वाले कल के लिए वह परेशान हो रहा है। वह सिर्फं  आज में जीने पर यकीन करने वाला है।  इसी दौरान ट्रेलर में अनन्या पाण्डेय की एंट्री होती है। अनन्या में फिल्म में एक राइटर की भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़ें-बनने जा रहा है कार्तिक आर्यन की इस सुपरहिट फिल्म का सिक्वल, मेकर्स तलाश रहे नया चेहरा

मौज-मस्ती और हंसी मजाक से भरपूर है ट्रेलर

Trailer Release

वैसे तो ट्रेलर में जो झलकियां दिखाई गई है कि, वह पहले से देखी दिखाई नजर आ रही हैं, लेकिन कार्तिक, अनन्या को इप्रेस करने के लिए जिस तरह से बीच-बीच में पंच लाइन मारते हैं और वह हर बार मुंह बना लेती हैं वह इंप्रेसिव है।

फिल्म में दिखाई गई लोकेशंस बेहद शानदार हैं। इमोशनल सीन्स के साथ ही गाना-डांस, हंसी मजाक और खूब सारी मौज मस्ती भी है। फिल्म में दिखाए गये इमोशनल सीन्स में जैसे श्राफ भी नजर आ रहे हैं।

जब आ जाती है अलग होने की नौबत

ट्रेलर में कार्तिक और अनन्या के रोमांस के साथ ही थोड़ी बहुत नोंक झोंक और कॉमेडी भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि, शुरुआत में हर बात पर चिढने वाली अनन्या आख़िरकार कार्तिक के प्यार में पड़ ही जाती हैं। दोनों के बीच रोमांस भी दिखता है, लेकिन फिर एक ऐसा मोड़ आता है जहां उनके अलग होने की सिचुएशन बन जाती है, जिसे कार्तिक एक्सेप्ट भी कर लेते हैं।

इस दौरान वे कुछ इमोशनल डायलॉग भी मारते दिखते हैं। हालांकि धर्मा प्रोड्कशन की खासियत है कि उनकी फिल्मों की हैपी एंडिंग होती है, तो इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

मिल रहा मिलाजुला रिएक्शन 

Trailer Release

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले और समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ इसी साल क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

ट्रेलर को देखने के बाद जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि कार्तिक की ये फिल्म नंबर वन बनेगी, तो वहीं कुछ का कहना है कि फिल्म में सीरियस सोशल मैसेज है, जिसके लिए हमारा समाज तैयार नहीं है। वहीं, कुछ का मानना है कि कार्तिक आर्यन और अनन्या की ये फिल्म अब तक उनकी सभी फिल्मों से बेस्ट होगी।

 

इसे भी पढ़ें-OTT Releases This Week: OTT पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी ये बेवसीरिज, इस हफ्ते होने जा रहीं स्ट्रीम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?