Home » मनोरंजन » RIP Dharmendra: धर्मेन्द्र का जाना किसी सदमे से कम नहीं…याद आते ही आने लगता है रोना- हेमामालिनी

RIP Dharmendra: धर्मेन्द्र का जाना किसी सदमे से कम नहीं…याद आते ही आने लगता है रोना- हेमामालिनी

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। RIP Dharmendra: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके परिवार और इनसे जुड़े लोग उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। उनकी दूसरी पत्नी हेमामालिनी के लिए ये समय बेहद कष्टदायी हो रहा है। वे हर पल अपने पति को याद करती हैं। हाल के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट किया कि, धर्मेन्द्र के आखिरी दिन कितने तकलीफ भरे थे और अब उनके परिवार के लिए ये समय किसी सदमे से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें-Prayer Meet: हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के लिए मथुरा में रखी प्रेयर मीट, लेकिन नहीं दिखीं बेटियां

बेहद मुश्किल समय है

RIP Dharmendra

बता दें कि, बीते 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में धर्मेन्द्र ने दुनिया को अलविदा कहा था। एक्टर का निधन उनके परिवार के लिए बड़ा झटका था। हालांकि, अब उनका परिवार इस दर्द से निकलने की कोशिश कर रहा है। हाल में एक बातचीत में उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने बताया कि, धर्मेन्द्र के निधन से वे सदमे में थी। उन्होंने कहा, ये ऐसा सदमा है, जिसे बर्दाश्त करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा है। ये बहुत बुरा था।

 

हम सब साथ में थे

एक्ट्रेस ने बताया, हम लगभग एक महीने से संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि उनकी (धर्मेन्द्र) की तबियत ठीक नहीं थी, हम सभी अस्पताल के चक्कर काट रहे थे, हम सबको उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी वे जल्द से जल्द ठीक होकर घर वापस आ जाएंगे। हम सभी…मैं, ईशा, अहाना सनी और बॉबी सब उनके साथ थे।

90वें जन्मदिन की तैयारी चल रही थी 

RIP Dharmendra

एक्ट्रेस ने बताया, धर्मेन्द्र की डेथ के 11 दिन बाद उनका 90वां जन्मदिन था, जिसे हम सब बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे थे।  हेमा ने बताया, निधन के कुछ समय पहले तक वे हमसे बहुत अच्छे से बात कर रहे थे, बीते 16 अक्टूबर को मेरा जन्मदिन थे, उन्होंने मुझे विश भी किया था।आठ दिसंबर को उनका बर्थडे था, जिसे हम अच्छे से मनाने वाले थे। अब उनका इस तरह से चले जाना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। किसी को भी ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े।

पसंद था सांभर और थेपला

उन्होंने कहा, वे हर दिन अपने पति को याद करती हैं, आज घर में थेपला बना था, जो धर्मेन्द्र को चटनी के साथ बेहद पसंद था। इसके अलावा उन्हें हमारे घर का इडली संभार भी खूब अच्छा लगता था। अब जब भी ये चीजें घर में बनती हैं, तो हमें उनकी याद आ जाती है, हमारे पास उनके बहुत सारे वीडियो हैं, जिन्हें देखकर रोना आता है।

 

इसे भी पढ़ें-  Parveen Bobby Life: सिनेमाई पर्दे पर आत्मविश्वासी महिला का किरदार निभाने वाली परवीन बॉबी को जीवन भर मिला अकेलेपन का दर्द

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?