Home » मनोरंजन » February Theatre Release: रोमांच से भरपूर होगा फरवरी का महीना, रिलीज होंगी ये धमाकेदार फ़िल्में

February Theatre Release: रोमांच से भरपूर होगा फरवरी का महीना, रिलीज होंगी ये धमाकेदार फ़िल्में

News Portal Development Companies In India
February Theatre Release

February Theatre Release: साल 2026 का फरवरी महीना फिल्म प्रेमियों के लिए काफी शानदार रहने वाला है, क्योंकि इस महीने में कई जबर्दस्त फ़िल्में और वेबसीरिज रिलीज  होने वाली हैं, जो एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर होंगी। आइए जानते हैं, फरवरी में कौन-कौन सी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें- Trailer Release: कार्तिक-अनन्या की फिल्म  ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ ट्रेलर रिलीज, लोग बोले- ‘सबसे बेस्ट होगी’

भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन

Bhabiji is at home! Fun on the run

टेलीविजन पर आने वाले सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अपार सफलता के बाद अब  शशांक बाली, आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे, रोहिताश्व गौड़ और विदिशा श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों के साथ फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म, भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन बना रहे हैं। मेकर्स ने 6 फरवरी को इसकी रिलीज का ऐलान किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aasif Sheikh (@iaasifsheikhofficial)

वध 2

Vadh 2

संजय मिश्र और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म ‘वध 2’ भी छह फरवरी को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म साल 2022 में आई ‘वध’ का सीक्वल है। लव रंजन द्वारा निर्मित इस फिल्म का भव्य प्रीमियर 2025 के IFFI में हुआ था, जहां दर्शकों ने जमकर इसकी सराहना की थी। ‘वध 2’ का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं।

दो दीवाने सहर में

Do Deewane Sahar Mein

20 फरवरी 2026 को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ दो दीवाने सहर में’ में रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक ड्रामा है। मेकर्स ने इसे से ‘दो दिल, एक सहर, और एक अपूर्ण रूप से परिपूर्ण प्रेम कहानी” के रूप में डिस्क्राइब किया है! फिल्म में मृणाल ठाकुर, सिद्धांत चतुर्वेदी, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा और इला अरुण अहम भूमिका में नजर आएंगे।

पारो पिनाकी की कहानी

Paro Pinaki's Story

ईशिता सिंह और संजय बिश्नोई अभिनीत फिल्म ‘पारो पिनाकी की कहानी’ फिल्म छह फरवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी। फिल्म एक मैन होल क्लीनर और एक सब्जी बेचने वाली मरियम की लव स्टोरी पर आधारित है। दोनों की मुलाकात ट्रेन के टॉयलेट में  हर दिन होती है, लेकिन एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड नहीं आती, तो वह बेचैन हो उठता है और उसका पता लगाने के लिए पिनाकी एक खतरनाक यात्रा पर निकल पड़ता है, तभी कहानी में एक बुरा मोड़ आता है।

इसे भी पढ़ें- Friday OTT Release: शुकव्रार को OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये फ़िल्में और सीरिज  

वीर मुरारबाजी: द बैटल ऑफ पुरंदर

Veer Murar Baji: The Battle of Purandar

‘वीर मुरारबाजी: द बैटल ऑफ पुरंदर’, मुरारबाजी देशपांडे के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है। अजय-अनिरुद्ध के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अंकित मोहन, सौरभ राज जैन, संतोष जुवेकर, तनीषा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 19 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

तू या मैं

Tu Ya Main

रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘तू या मैं’  13 फरवरी की थियेटर्स में रिलीज होगी। ये फिल्म  सोशल मीडिया के दीवाने दो युवाओं के एक खतरनाक मगरमच्छ से मुठभेड़ के इर्द-गिर्द घूम रही है। फिल्म का निर्देशन बेजॉय नाम्बियार ने  किया है। फिल्म का टीजर  काफी  रोमांचक था, जिसे देखने के बाद दर्शकों को इस सर्वाइवल थ्रिलर से काफी उम्मीदें हैं और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

बियॉन्ड द केरला स्टोरी

Beyond the Kerala Story

‘द केरला स्टोरी’ की कड़ी की आगे बढ़ाते हुए ‘बियॉन्ड द केरला स्टोरी’  रिलीज होने वाली है।  सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है, जो काफी धमाकेदार है। मोशन पोस्टर में लिखा गया है, “उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कहानी थी, उन्होंने इसे दबाने की कोशिश की, उन्होंने इसे बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई रुकी नहीं, क्योंकि कुछ कहानियां खत्म नहीं होतीं, इस बार, यह और भी गहरी है, इस बार, यह और भी दर्दनाक है। ”ये फिल्म 27 फरवरी को रिलीज की जायेगी।

ओ रोमियो

O Romeo

‘कबीर’ के बाद शहीद कपूर एक और फिल्म में बिंदास आशिक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम है ‘ओ रोमियो’ है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, दिशा पटानी, फरीदा जलाल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। 13 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में शहीद कपूर का बेबाक और दमदार अवतार नजर आएगा।

 

इसे भी पढ़ें- ‘Son Of Sardaar 2’  OTT Release: इस डेट को, इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?