
मुंबई। AR Rahman Controversy: योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के बयान से उठा सियासी बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, अब फेमस संगीतकार एआर रहमान के एक इंटरव्यू ने बवाल खड़ा कर दिया है। रहमान के बयान पर अब राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। सत्ता पक्ष जहां उनके बयान पर सवाल उठा रहा है, वहीं विपक्ष उनके बयान को समर्थन दे रहा है।
इसे भी पढ़ें- UP Sugarcane Price Hike: योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया तोहफा, इतने रुपए प्रति कुंतल बढ़ाया दाम
कम काम मिलने की मलाल

बता दें कि, आस्कर विजेता एआर रहमान ने हाल ही में दिए गये अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, पिछले आठ वर्षों में इंडस्ट्री में उन्हें पहले के मुकाबले काफी कम काम मिला। उन्होंने ये भी कहा था कि, सत्ता के बदलाव ने रचनात्मक महौल पर भी असर डाला। रहमान के इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया।
अखिलेश यादव ने किया समर्थन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एआर रहमान के बयान का समर्थन करते हुए कहा, वे एआर रहमान के बड़े प्रशसंक हैं, उनके गाने रिलीज होने से पहले ही म्यूजिक चार्ट में टॉप पर आ जाते हैं। अखिलेश ने कहा, एआर रहमान देश ही नहीं दुनिया भर के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। कला, धर्म, संगीत व संस्कृति को भेदभाव के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।
इमरान मसूद ने किया समर्थन
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भी रहमान के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, अगर आस्कर विजेता ऐसा बयान दे रहे हैं, तो उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अगर आस्कर विजेता को काम नहीं मिल रहा है तो ये चिंता का विषय है। अगर किसी धर्म विशेष का होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है, तो ये पूरे देश के लिए गंभीर सवाल है।
बीजेपी नेता ने खारिज किया आरोप
इधर, बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने एआर रहमान के बयान को निराधार बताया है। जायसवाल का कहना है कि, कुछ लोगों के दिमाग में हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा घूमता रहता है, जबकि सच तो ये है कि देश में हिन्दू-मुस्लिम जैसा कोई मुद्दा है ही नहीं, यहां सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम हो रहा है। केंद्र सरकार की नीति किसी जाति धर्म के लिए नहीं है, बल्कि वह सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलती है।
इसे भी पढ़ें-CM Yogi: योगी सरकार की इस बड़ी योजना से एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार









Users Today : 110

