बीजिंग। इन दिनों चीन में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट हो रहा है। आज शनिवार को यहां हुलुनबुइर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दे दी है। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो गोल दागे और जीत में अहम भूमिका निभाई। उधर पाकिस्तान की तरफ से अहमद नदीम ने एक गोला दागा। बता दें कि दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं। सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: 16 एवं 17 सितंबर को खेले जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद
हरमन प्रीत ने दागा गोल
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने जीत की जबरदस्त कोशिश की। दोनों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली। खेल के सातवें मिनट में ही पाकिस्तान ने अपना पहला गोल दाग कर शून्य एक से बढ़त बना ली और भारत पर दबाव बना दिया। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान हरमन प्रीत ने भी पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर मैच को बराबरी पर कर लिया। हरमन प्रीत कौर ने कुछ ही मिनट में एक और गोल दाग दिया और खेल को अपने पक्ष में कर लिया। फुल टाइम मुकाबले में हाफटाइम के समय तक भारत 2-1 से आगे था। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। हालांकि उसे कुछ पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, मगर भारतीय डिफेंस ने उसके सभी मौकों को नाकाम कर दिया।
भारत को मिली पांचवीं जीत
यह भारतीय हॉकी टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने कोरिया को 3-1 से हराया था। उससे पहले भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। इसके भी पहले भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से धूल चटाई थी।
इसे भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक के विजेताओं से मिले PM मोदी, खिलाड़ी बोले- सपोर्ट के लिए शुक्रिया