Home » Home » ODI Series: मैच से पहले कप्तान बीमार, कैसे पार लगेगी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की नैया

ODI Series: मैच से पहले कप्तान बीमार, कैसे पार लगेगी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की नैया

News Portal Development Companies In India
ODI

नई दिल्ली। आज 18 सितंबर से साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू हो गई है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका से एक बुरी खबर भी आ गई है। दरअसल क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी की वजह से अपने पहले मुकाबले से बाहर हो गये हैं।

इसे भी पढ़ें- Asian Champions Trophy 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल 

बता दें कि पहले मुकाबले से चंद घंटे पहले ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के बीमार होने और इस मुकाबले से बाहर होने की खबर आई। इसके बाद टीम के एक अन्य खिलाड़ी एडेन मार्करम को उनकी जगह कप्तानी दी गई है। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 सितंबर और तीसरा मुकाबला 22 सितंबर को होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एडेन मार्करम को मिला कप्तानी का जिम्मा 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्रोटियाज वनडे इंटरनेशनल (ODI) के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के चलते बुधवार, 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह एडेन मार्करम को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।’ यूएई में होने वाली ये वनडे सीरीज इन दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय 50 ओवर सीरीज है। इससे पहले ये दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में दो बार एक-दूसरे के आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रोटियाज ने दोनों मैच जीते हैं। इससे पहले दोनों टीमें T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भी एक साथ खेल चुकी हैं।

ये है साउथ अफ्रीका वनडे की प्लेइंग 11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स।

इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में जमा पानी, तीसरे दिन भी रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?