मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ एक क्रिकट टूर्नामेंट नहीं है बल्कि यह एक ऐसा इवेंट है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है। ये खेल हर साल के शुरूआती महीने में होता है। अब साल 2024 खत्म होने में कुछ ही समय बचे हैं ऐसे में आईपीएल 2025 को लेकर तैयारियां भी शुरू होने लगी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चर्चा इसके मेगा ऑक्शन की होती है। इधर बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि इस बार इसके मेगा एक्शन से भारत बाहर हो सकता है। ऐसे में इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन दुबई (यूएई), दोहा (कतर) और सऊदी अरब में कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- ODI Series: मैच से पहले कप्तान बीमार, कैसे पार लगेगी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की नैया
दुबई, यूएई
उल्लेखनीय है कि दुबई पहले भी कई इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी सफलतापूर्वक कर चुका है। 2014 और 2020 में यहां कुछ आईपीएल मैच भी खेले गए थे। आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी भी दुबई में ही हुई थी। इसके बाद से यह बीसीसीआई के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया है।
दोहा, कतर
फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी करने वाला दोहा भी अब अपने आपको दुनिया भर में साबित कर चुका है। यहां की सरकार और खेल संस्थाओं का सहयोग इसे इंटरनेशनल स्तर पर बेहतरीन बना रहा है। दोहा के अत्याधुनिक स्टेडियम, इवेंट हॉल और बेहतरीन बुनियादी ढांचे आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकते हैं। ऐसे में कतर की मेहमाननवाजी और खेल क्षमता इसे आईपीएल मेगा नीलामी की मेजबानी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है।
सऊदी अरब
सऊदी अरब भी खेलों की दुनिया में तेजी से खुद को उभार रहा है। हाल के वर्षों में, सऊदी ने कई प्रमुख इंटरनेशनल खेलों का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। ऐसे में ये देश भी आईपीएल मेगा ऑक्शन के एक मजबूत विकल्प है।
इसे भी पढ़ें- Business News: आईपीओ लाने की तैयारी में हैं ये दो कंपनियां, आप भी कर सकते हैं निवेश