Home » अन्य » T20 World Cup: आस्ट्रेलिया से कल भिड़ेगी टीम इंडिया, आसान नहीं है सेमीफाइनल की राह

T20 World Cup: आस्ट्रेलिया से कल भिड़ेगी टीम इंडिया, आसान नहीं है सेमीफाइनल की राह

News Portal Development Companies In India
, Women's T20 World Cup

इन दिनों युएई में महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम भी खुद को सबित करने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। हालांकि उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है। ग्रुप ए में भारत अब तक 3 में से 2 मैच जीतकर टेबल पॉइंट में चौथे स्थान पर है। आखिरी मैच में टीम इंडिया का सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा, लेकिन मुकाबले से पहले ही आस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर आ गई। हालांकि ये खबर भारतीय टीम के लिए अच्छी है। दरअसल मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई हैं, जिससे वह मैच से बाहर हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series: नो रेस्ट, न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार हुए रोहित शर्मा, वायरल हुआ प्रैक्टिस का वीडियो

6 अंकों के साथ टॉप पर है आस्ट्रेलिया 

Women's T20 World Cup

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अभी ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन इस बीच कप्तान एलिसा हीली और तेज गेंदबाज व्लैमिनिक के चोटिल होने से लगातार 3 बार से टी20 वर्ल्ड के चैंपियनशिप पर कब्जा जमाये रखने वाली ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मैच के तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज टेलर व्लैमिनिक का टखना अजीब एंगल से मुड़ गया था और वह गिर गई थीं। इस घटना में उन्हें कंधे में भी चोट आई थी।

व्लैमिनिक का चोटिल होना निराशापूर्ण

वहीं कप्तान हीली के बारे में बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हेड कोच शैली निट्शके ने कहा कि एलिसा हीली को पैर में चोट आई है, हमें अगले  24 घंटों में उनका परीक्षण करना होगा, लेकिन मेरा मानना है कि व्लैमिनिक का चोटिल होना बेहद निराशापूर्ण है क्योंकि काफी संघर्ष के बाद टीम में उनकी वापसी हुई थी और वह अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही थीं। हालांकि टीम के सभी खिलाड़ी व्लैमिनिक और हीली को सपोर्ट कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें- विनेश फोगाट की जीत से बृजभूषण शरण सिंह को झटका, कसा तंज, कहा- ‘जहां जाएंगी सत्यानाश करेंगी…’

चौथे स्थान पर है भारत 

यूएई में खेले जा रही महिला टी20  वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं भारत ने तीन मैच खेले और दो मैचों में जीत हासिल कर चौथे स्थान पर है। ऐसे में अभी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है। हालांकि अगर न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हार जाती है तो भी भारत की राह आसन हो जाएगी। वहीं अगर न्यूजीलैंड अगले दो मैचों से एक मैच जीत लेता है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की स्थिति में भी सुनिश्चित करना होगा कि उसे ज्यादा बड़ी हार ना मिले, क्योंकि मौजूदा समय में किवी टीम का रन रेट इंडियन टीम के रन रेट से काफी बढ़िया है।

इसे भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup 2024: दुबई में कल होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, बुलन्द हैं टीम इंडिया के हौसले

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?