Home » खेल » IND vs NZ: शर्मनाक हार पर आया रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘हम नहीं दे पाए अपना सर्वश्रेष्ठ’

IND vs NZ: शर्मनाक हार पर आया रोहित शर्मा का बयान, कहा- ‘हम नहीं दे पाए अपना सर्वश्रेष्ठ’

News Portal Development Companies In India

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरिज में भारतीय टीम हार गई। न्यूजीलैंड ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की लगातार आलोचना हो रही है। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान जारी हुआ है। रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए मैं जिम्मेदार हूं और मैं जानता हूं कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी, यह मेरे करियर का सबसे न्यूनतम बिंदु है।’ मैं इस शर्मनाक विफलता की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’ उन्होंने कहा कि इस हार को भुलाना आसान नहीं होगा। टेस्ट सीरीज हारना आसान नहीं है।

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया को खली रहाणे और पुजारा की कमी, शुभमन गिल और सरफराज पड़े फीके

न्यूजीलैंड ने खेली बेहतरीन पारी

रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसी हार से उबरने में समय लगता है। हम पूरी सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन न्यूजीलैंड ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। इस सीरीज में हमने कई गलतियां कीं।  भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने दोनों टेस्ट की पहली पारियों में अच्छा स्कोर नहीं बनाया और इसलिए हमें इसका परिणाम भुगतना पड़ा।  अगर हम पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब होते तो नतीजा कुछ और होता। तीसरे टेस्ट में हमारी टीम बढ़त बनाने में सफल रही और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम असफल रहे।

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास 

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम एक टीम के तौर पर असफल रहे हैं। अगर आप ऐसे लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं, तो आपको एक एक रन बनाना होगा। बता दें कि न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रनों से हरा दिया। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।  न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 121 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अजाज पटेल ने छह विकेट लिए। इससे पहले, एजाज पटेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट लिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण एजाज पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़ें- IND VS NZ: न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने तोड़ा वीरेन्द्र सहवाग का रिकॉर्ड, जड़े इतने छक्के कि हर कोई रह गया दंग

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?