Home » अन्य » IPL 2025 Mega Auction: यजुवेंद्र चहल पर बड़ा दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस

IPL 2025 Mega Auction: यजुवेंद्र चहल पर बड़ा दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस

News Portal Development Companies In India
yuzvendra chahal

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समय धीरे-धीरे करीब आ रहा है। सभी फ्रेंचाइजी इसे लेकर तैयारियों में जुट गई हैं। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होना है। इस बार के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल और यजुवेंद्र चहल जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी भाग लेने वाले है।

yuzvendra chahal

ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी के बीच इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। संभावना जताई जा रही है कि यजुवेंद्र चहल इस बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो सकते हैं। इससे पहले यजुवेंद्र राजस्थान रायल्स (RR) की तरफ से खेलते थे, लेकिन इस बार आरआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: लखनऊ को छोड़ किसी और टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं के एल राहुल, शामिल होंगे नीलामी में

टी20 और आईपीएल का है अच्छा अनुभव 

बता दें कि यजुवेंद्र चहल को टी20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। चहल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा चहल का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी काफी अच्छा रहा था, लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने इस स्पिनर गेंदबाज को रिलीज कर दिया है।

 

इसके बाद अब मुंबई इंडियंस इनमें दिलचस्पी दिखाती हुई नजर आ रही है। चहल के पास टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है और आईपीएल में भी  वह लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस अपने स्पिन विभाग को और मजबूत करते के मकसद से इन पर दांव लगा सकती है।

चहल का टी20 करियर

युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हर मैच में उन्होंने शानदार परफार्मेंस दी है और 96 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान चहल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

 

हालांकि, चहल को भारतीय टीम में लंबे समय से शामिल नहीं किया गया है। वहीं चहल ने आईपीएल में अब तक 160 मैच खेले हैं और अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने 205 विकेट भी झटके हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस बार बदला हुआ नजर आएगा IPL, BCCI ने लिए ये तीन अहम फैसले

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?