
Australia A vs India: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों देशों की सीनियर टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले गए। ये टेस्ट मैच 7 नवंबर को मेलबर्न में खेले गये। इस टेस्ट मैच में भी कंगारुओं ने भारत को छह विकेट से हरा दिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: बारिश की वजह से रोका गया भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, कानपुर स्टेडियम में भरा पानी
ध्रुव जुरेल ने खेली शानदार पारी
इंडिया ए पहली पारी में बढ़त लेने के बाद 161 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन करते ही सर्वाधिक 80 रन बनाए। वहीं केएल राहुल 4, साई सुदर्शन शून्य और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए माइकल नेसर ने 4 और ब्यो वेबस्टर ने 3 विकेट लिए।इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस ने 74 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कृष्णा ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके। खलील अहमद को भी दो सफलताएं हासिल हुईं।
बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही भारतीय टीम
पहली पारी में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में भी कोई बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। हालांकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया और 68 रन बनाए लेकिन केएल राहुल एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए। इस बार भारतीय टीम ने 229 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 169 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा किया लेकिन केवल चार विकेट खोए और सीरिज पर कब्जा कर लिया। दूसरी पारी में सैम कोंटास ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने नाबाद 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं ब्यो वेब्सटर भी 46 रनों के साथ नाबाद रहे।
22 नवंबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं 26 दिसंबर और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में जमा पानी, तीसरे दिन भी रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच









Users Today : 21

