
2025 चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) खेलने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद मामला बिगड़ता ही जा रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ने आईसीसी से साफ कह दिया है कि टीम इंडिया किसी भी हालत में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में आयोजित करने के लिए पूरा जोर लगाये हुए है। हालांकि बीसीसीआई ने आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है, लेकिन पाकिस्तान इसके लिए भी तैयार नहीं है।
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान को झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी लाहौर, BCCI ने ठुकराया प्रस्ताव
भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखा जाये
एक प्रमुख पाकिस्तानी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी जल्द ही आईसीसी से साफ-साफ़ बात करेगा और कहेगा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी सहित भविष्य में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखा जाये। जब तक भारत, पाकिस्तान दौरे के लिए राजी नहीं होता, तब तक पाकिस्तान, भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहेगा।
पाकिस्तान किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगा मेजबानी
इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने साफ कहा था कि पाकिस्तान किसी भी हालत में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ेगा, भले ही भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले या नहीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि बीसीसीआई ने टीम को सीमा पार भेजने का कोई कारण नहीं बताया है। पीसीबी उसकी किसी भी समस्या का समाधान तभी कर सकता है, जब उसे उस समस्या के बारे में पता हो।
साउथ अफ्रीका में हो सकता है मैच
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को खारिज कर देता है तो पाकिस्तान 2025 चैंपियंस कप की मेजबानी का मौका खो देगा। ऐसे में पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में होगा। वहीं अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल अपनी सहमति दे देता है तो टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से खेली जाएगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से शुरू होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा। टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें- मैच खेलने पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी









Users Today : 126

