Home » खेल » AUS vs IND: पर्थ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन को लेकर सामने आई ये खबर, ख़ुशी से झूम उठे फैंस

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन को लेकर सामने आई ये खबर, ख़ुशी से झूम उठे फैंस

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली।  भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। अंगूठे में चोट के कारण शुभमन गिल बाहर हो गए थे। ऐसे में लग रहा था कि वे इस सीरिज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अब गिल को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। इसके बाद फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल,  भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शुभमन गिल की चोट को लेकर कड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कोच ने क्या कहा…

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ़, कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दी नई पहचान

शुभमन को लेकर संशय 

AUS vs IND

पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर अभी तक संशय बना है। गिल एक प्रैक्टिस गेम के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। बाद में खबर आई कि चोट की वजह से गिल पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। अब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने एक संवाददाता सम्मेलन में शुभमन की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि, “शुभमन हर दिन बेहतर हो रहे हैं। हम टेस्ट की सुबह फैसला करेंगे, उन्होंने खेल की तैयारी में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे उम्मीद है कि वह  बेहतर कर सकेंगे।

 बेहतरीन खिलाड़ी हैं शुभमन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अहम होगा। गिल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का भी काफी अनुभव है। गिल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भी भारतीय टीम के लिए खेले थे। उस वक्त भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी।

टीम में शामिल हुए देवदत्त पड्डिकल

देवदत्त पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गये मैच में लिए भारत ए में चुना गया था। इसके बाद पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है। गिल की चोट के बाद खबर आ रही थी कि पर्थ टेस्ट में गिल की जगह तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डिकल को मौका मिल सकता है। हालांकि, अगर गिल अभी भी पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हुए, तो पड्डिकल उनकी जगह मैदान में उतर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Australia A vs India: कंगारुओं ने टीम इंडिया को एक बार फिर 6 विकेट से धो कर अपने नाम की सीरिज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?