



नई दिल्ली। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बात करते हुए बुमराह ने विराट कोहली को लेकर एक अहम टिप्पणी कर दी है, जिसे लेकर खलबली मच गई है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय टीम सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, हम तैयार हैं, हम आस्ट्रेलिया में समय से आ गये हैं और वाका में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जीत की जिम्मेदारी सभी युवा खिलाड़ियों पर हैं।
विराट में नहीं है आत्मविश्वास की कमी
इसी दौरान बुमराह ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर भी अहम टिप्पणी की। बुमराह ने कहा, मुझे विराट कोहली के बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नही हैं, मैंने अपने खेल की शुरुआत उन्हीं की कप्तानी में की थी। एक सीरिज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन उनमें आत्मविश्वास की कमी नहीं है। बुमराह ने साफ़ किया किया कि जब मैं यहां आया था, तभी कोच और प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया था कि पहले टेस्ट मैच में मुझे ही टीम को लीड करना है, इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं उत्साहित हूं, मैंने पहले भी कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की है, इस बार भी करने के लिए तैयार हूं।’
Boom Boom Bumrah is ready to rule ????
Bumrah is the best player to lead the side ????
Under the leadership of Bumrah, Team India will win the Border Gavaskar Trophy ???? pic.twitter.com/RIEsSotFA4
— Berzabb (@Berzabb) November 21, 2024
फाइनल हो चुकी है प्लेइंग 11
बुमराह ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हमने प्लेइंग इलेवन फाइनल कर ली है। इस बारे में 22 नवंबर की सुबह खेल शुरू होने से पहले आपको बता दिया जायेगा।
बुमराह ने इससे पहले कब किया था टेस्ट टीम का नेतृत्व
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में अब सभी की निगाहें बुमराह पर होंगी। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 40 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 20.57 की औसत से 173 विकेट लिए।
22 नवंबर से हो रही है सीरिज की शुरुआत
गौरतलब है कि, बॉर्डर गवास्कर ट्राफी सीरिज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। सीरिज का पहला मैच यहां के पर्थ स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले के दौरान टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है। दरअसल व्यक्तिगत कारणों से रोहित शर्मा सीरिज के पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy से पहले मीडिया से रूबरू हुए गौतम गंभीर, दिए सभी सवालों के जवाब