नई दिल्ली। IND vs AUS in Adelaide: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता देवांग गांधी ने रोहित शर्मा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि केएल राहुल को यशस्वी जयसवाल के साथ एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज होना चाहिए। पर्थ टेस्ट में राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई पीएम XI के खिलाफ अभ्यास मैच में भी केएल राहुल और यशस्वी ने ओपनिंग की थी। राहुल ने जयसवाल के साथ दूसरी पारी में 201 रन बनाए थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई थी। इस मैच में हिटमैन ने चौथे नबंर पर बल्लेबाजी की थी और मात्र तीन रन बनाए थे। अभ्यास मैच के दौरान भी उनका बल्ला शांत रहा था। उम्मीद है कि भारतीय टीम 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इस लाइनअप का उपयोग कर सकती है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुश हुई टीम इंडिया
छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं रोहित
मीडिया से बात करते हुए पूर्व चयनकर्ता ने रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी। उनका मानना है कि ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। देवांग गांधी ने कहा, ”मुझे लगता है कि रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि ऋषभ पंत भी पांचवें नंबर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इस तरह लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन भी कायम रखा जा सकता है।
छठे नंबर से की थी करियर की शुरुआत
गांधी का मानना है कि मध्य क्रम के बल्लेबाज के लिए अचानक अपनी पारी शुरू करना मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा, “अगर मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज अपने करियर के आखिरी चरण में ओपनर बनने की कोशिश करेगा तो यह मुश्किल होगा, लेकिन एक ओपनिंग बल्लेबाज के लिए मध्यक्रम में जगह बनाना मुश्किल नहीं होगा।” खासतौर पर रोहित के लिए, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छठे नंबर से ही की थी।
छठे नंबर पर भी करते हैं अच्छा परफार्म
रोहित ने छठे नंबर पर खेल कर कई रिकार्ड बनाये हैं। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और छह अर्ध शतक हैं। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, रोहित शर्मा ने भारत के लिए छठे स्थान पर बल्लेबाजी की थी और 4 पारियों में 37, 1, 63* और 5 रन बनाए थे। दोनों टूर्नामेंट मेलबर्न और एडिलेड में खेले गये थे।
फार्म में वापस लौटने का है दबाव
अब हिटमैन पर फार्म में वापस लौटने का दबाव है। हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रोहित का बल्ला चला था। कीवी टीम के खिलाफ उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए थे। इस दौरान वह एक बार शून्य पर भी आउट हुए थे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में वह सिर्फ 42 रन ही बना सके थे। अब फैंस को एडिलेड टेस्ट में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: आस्ट्रेलिया को लगा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले ये दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर