
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू होगा। एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव किया है। ऐसे में इस बार दिग्गज खिलाड़ी जोश हेज़लवुड मैदान में नहीं नजर आएंगे। दरअसल जोश के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अहम जानकारी सामने आयी है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय टीम से खौफजदा हैं आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, कहा-‘खतरनाक हैं इंडियन प्लेयर’
रोहित नहीं करेंगे ओपनिंग

बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी थी। उस वक्त भारत ने क्वालीफिकेशन छह विकेट से जीता था। फिलहाल एडिलेड में दूसरे टेस्ट की तैयारी चल रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि इस टेस्ट मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे। इस बार वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे। इस टूर्नामेंट में बतौर ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल मैदान में उतरेंगे जबकि शुभमन गिल को तीसरे नंबर की बल्लेबाजी के लिए उतारा जायेगा।
????️ #TeamIndia captain Rohit Sharma talks about his decision to bat in the middle-order in the Adelaide Test #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/pdiqQPaLgP
— BCCI (@BCCI) December 5, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट ब्लांड को दिया मौका
टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने स्कॉट ब्लांड को मौका दिया है। स्काट का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है। बोलैंड ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 35 विकेट चटकाए। एक पारी में 6 विकेट लेना और 7 रन बनाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 107 प्रथम श्रेणी मैचों में 384 विकेट लिए हैं। आस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में बोलैंड ने जोश हेजल वुड का स्थान लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। ये प्लेयर्स पहले टेस्ट में भी खेले थे।
ये ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, मिशेल स्टार्क।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुश हुई टीम इंडिया









Users Today : 21

