India vs Australia, Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, जिसके बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 44.1 ओवर में 180 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा नीतीश रेड्डी ने 54 गेंद में 42 रन की अहम पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 64 गेंद में 37 रन और गिल ने 51 गेंद में 31 रन बनाए, जबकि कोहली ने 8 गेंद में 7 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट में फ्लॉप शो इस पारी में भी जारी रहा। वो 23 गेंद में सिर्फ 3 रन बना सके।
इसके अलावा ऋषभ पंत ने 35 गेंद में 21 रन, अश्विन ने 22 गेंद में 22 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर मिचेल स्टार्क ने गेंद से जादू दिखाया और 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारत के पहली पारी की जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने संभलकर बल्लेबाजी की और 33 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। अब वह भारत से सिर्फ 94 रन पीछे है। नाथन मैकस्वीनी 97 गेंद में 38 रन और मार्नस लाबुशेन 67 गेंद में 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर में 13 रन देकर 1 शिकार किया। मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोई भी विकेट नहीं चटका सके।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट के खेल में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने 42 रन बनाए, जो भारत के लिए सबसे ज़्यादा हैं। इस बीच मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। वहीं तीसरे सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आस्ट्रेलिया क्रीज पर उतर चुकी है।
इसे भी पढ़ें- India vs Australia, Pink Ball Test: बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम, संभल-संभल कर बढ़ रही आगे
05:10 PM
पहले दिन का खेल समाप्त
पहले दिन का खेल ख़त्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना चुकी है और भारत से सिर्फ 94 रन पीछे है। नाथन मैकस्वीनी 97 गेंदों पर 38 रन और मैरेंस लाबुशेन 67 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:45 PM
दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी
24 रन पर पहला विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पकड़ बना ली है। लाबुशेन और मैकस्वीनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पैट कमिंस की टीम मजबूत स्थिति में है। 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन है।
04:31 PM
भारत के मुसीबत बने मैकस्वीनी
भारतीय टीम ने तीन रन पर नाथन मैकस्वीनी का कैच छोड़ा था. इस कैच के छूटने से भारत के लिए परेशानी खड़ी हो गई। उन्होंने अब 27 बना लिए हैं। बड़ी बात ये है कि उन्होंने ये रन 70 गेंद में बनाएं हैं। मैकस्वीनी और लाबुशेन 46 रनों की साझेदारी के साथ खेल रहे हैं।
04:24 PM
टीम से जुड़े अश्विन
अश्विन के चोटिल होने बाद उनकी जगह रवींद्र जड़ेजा फील्डिंग कर रहे थे। कहा जा रहा था कि वे अब दूसरे दिन फील्डिंग के लिए आएंगे, लेकिन अश्विन फिर से फील्ड अपर वापस आ गये हैं।
इसे भी पढ़ें- India vs Australia, Pink Ball Test: कंगारुओं ने लिया पर्थ का बदला, 180 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
04:12 PM
ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे किये
ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 रन के आंकड़े को पार कर चुकी है। 21 ओवर के बाद उसने अपना पहला विकेट खोया और 51 रन बनाए। 24 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया अब विकेट के लिए तरस रही है।.ऑस्ट्रेलिया 50 रन के पार
04:08 PM
यॉर्क स्टार्क की गेंद पर अश्विन चोटिल
बैटिंग के दौरा मिचेल स्टार्क ने खतरनाक यॉर्कर से अश्विन को चोटिल कर दिया। यही वजह है कि वे फील्डिंग में नहीं उतरे। कथित तौर पर उन्हें आज आराम करने की सलाह दी गई है।
04:01 PM
फ्लड लाइटें लगातार दो बार बंद की गईं
एडिलेड के मैदान पर अचानक स्टेडियम की फ्लड लाइट बंद हो गई वो भी एक नहीं बल्कि दो-दो बार। ये घटना 18वें ओवर में हर्षित राणा की गेंदबाजी के दौरान घटी।
03:59 PM
क्रीज पर जमे मैकस्वीनी और लाबुशेन
नाथन मैकस्वीनी का कैच 3 रन के स्कोर पर छूट गया था, लेकिन अब वह क्रीज पर पूरी तरह से जम गये हैं। 50 से ज्यादा गेंदों में उन्होंने 12 रन बनाये हैं। वहीं उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद नंबर 3 पर आए मार्नस लाबुशेन भी क्रीज पर डटे हैं। हालांकि, वह अभी तक अपना खाता नहीं खोल सके हैं। हालांकि वह 18 गेंद खेल चुके हैं। 180 पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने के इरादे से उतरी थी लेकिन अभी तक वह अपने इरादे में सफल नहीं हो सकी।
इसे भी पढ़ें- Australia A vs India: कंगारुओं ने टीम इंडिया को एक बार फिर 6 विकेट से धो कर अपने नाम की सीरिज
03:54 PM
खेल खत्म होने ने 75 मिनट बाकी हैं
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन करीब 62 ओवर का खेल खेला जा चुका है। आज अभी 75 मिनट का खेल बचा है।
03:48 PM (IST)
बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड
उस्मान ख्वाजा को पछाड़कर इस साल टेस्ट में 50 विकेट लेने में कामयाब रहे जसप्रीत बुमराह। वह टेस्ट क्रिकेट में एक साल में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। इससे पहले कपिल देव दो बार और जहीर खान एक बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
03:22 PM
भारत को मिला पहला विकेट
10 ओवर खेलने के बाद टीम इंडिया को पहला विकेट मिला। उस्मान ख्वाजा ने 35 गेंदों पर 13 रन बनाए और फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद का शिकार हो गये।
15:19 PM
बुमराह सिराज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे
ऑस्ट्रेलिया की पारी में 10 ओवर फेंके गए, लेकिन बुमराह और सिराज एक भी विकेट नहीं ले सके। भारतीय टीम अभी भी पहले विकेट का सपना देख रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं।
3:09 PM
रोहित हुए चोटिल
पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा की दाहिनी कलाई गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत रोहित के सामने डाइव लगा दी, जिससे वह आसान कैच को जज नहीं कर पाए। नतीजा ये हुआ कि न सिर्फ उनका कैच छूट गया, बल्कि वो खुद भी घायल हो गए।
15:03 PM
भारत ने खोया विकेट का मौका
भारतीय टीम के पास पहला विकेट लेने का सुनहरा मौका था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा गलती से नाथन मैकस्वीनी का कैच चूक गए। ये कैच जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर आया। ऋषभ पंत ने रोहित के सामने डाइव लगाई, जिससे वह गेंद का सही आकलन नहीं कर पाए।
15:05 PM
जड़ेजा अश्विन कर रहे गेंदबाजी
रवींद्र जडेजा को एडिलेड टेस्ट में खेलने का मौका नहीं दिया गया था, लेकिन अब वह अश्विन की जगह फील्डिंग कर रहे हैं।अश्विन के फील्ड से बाहर होने की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।
02:49 PM
ऑस्ट्रेलिया की संभल कर खेल रही है
पर्थ टेस्ट से जल्दी आउट होने के बाद दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एडिलेड में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ सावधानी से खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 4 रन बनाए हैं।
02:36
तीसरा सेशन शुरू
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। भारत की ओर से गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली है। इस बीच, शुरुआती गेम में ऑस्ट्रेलिया के पास नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा गेंदबाजी करने के लिए आए हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय टीम से खौफजदा हैं आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, कहा- ‘खतरनाक हैं इंडियन प्लेयर’