Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए। इस पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दर्द से परेशान नजर आए। उनकी परेशानी को देखते हुए फिजियो को मैदान में आना पड़ा। हालांकि बुमराह को चोट लगी है या नहीं, इसका अधिकारिक तौर पर अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन अगर वह चोटिल हुए तो टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बुमराह, यशस्वी और विराट ने भी बनाई बढ़त
बुमराह ने की दमदार पारी की शुरुआत
बता दें कि, एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 81वां ओवर बुमराह ने डाला। उन्होंने इस नई पारी की शुरुआत बेहद दमदार की। बुमराह ने ट्रैविस हेड को भी पछाड़ दिया। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने चौका जड़ दिया। इसके तुरंत बाद, बुमराह जमीन पर गिर गये और गिरते ही उन्होंने अपना पैर पकड़ लिया। ऐसा लग रहा था जैसे कि उनके पैर में तेज दर्द हो रहा है। इसी बीच फिजियोथेरेपिस्ट को मैदान में बुला लिया गया। हालांकि इसके बाद बुमराह खड़े हुए और गेंदबाजी करने लगे।
Jasprit Bumrah faces a major injury scare, leaving the Indian camp in shock during the Adelaide Test.💔#Jaspritbumrah𓃵 #INDvsAUS pic.twitter.com/xqgLZdCH4v
— ɪᴄᴛ ᴬᵁᴿᴬ 🇮🇳 (@ICTFANNNN) December 7, 2024
बुमराह की घातक गेंदबाजी
बुमराह की चोट कितनी चोट लगी है, इसकी अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर बुमराह चोटिल हुए तो भारत के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने चार विकेट लिए थे। उन्होंने 23 ओवरों में 61 रन देकर 5 मेडन ओवर निकाले थे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का खेल
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 180 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने शतक लगाया। उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली। हेड की पारी में 17 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली को लेकर क्या बोल गये बुमराह, मच गई खलबली