Home » अन्य » Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मुंबई ने जीती ट्रॉफी, श्रेयस अय्यर का नाम दर्ज हुआ ख़ास रिकॉर्ड

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मुंबई ने जीती ट्रॉफी, श्रेयस अय्यर का नाम दर्ज हुआ ख़ास रिकॉर्ड

News Portal Development Companies In India
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। मुंबई ने दूसरी बार टूर्नामेंट का फाइनल जीता। फाइनल में मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से शिकस्त दी। मुंबई की इस जीत के साथ है अय्यर के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली। अय्यर ने एक ही साल में दो अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: तूफानी पारी खेलकर राहणे ने फाइनल में पक्की की टीम की जगह

दूसरी बार मिली जीत

श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में टीम को दूसरी बार फाइनल में जीत दिलाई। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले आईपीएल का खिताब भी जीता था। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। बात करें मुंबई की, तो उसने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हरा कर सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी जीत ली है। बता दें कि मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 17.5 ओवर में ही मैच जीत लिया।

 

धोनी की लिस्ट में शामिल हुए अय्यर

श्रेयस अय्यर उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक साल में दो अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट जीते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले अय्यर ने आईपीएल का खिताब जीता था। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी हैं। धोनी ने साल 2010 में आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में जीत हासिल की थी। रोहित ने साल 2013 में आईपीएल और चैंपियंस लीग जीता था।

20 से ज्यादा टूर्नामेंट जीते हैं धोनी

एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर धोनी ने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा टूर्नामेंट जीते हैं। धोनी ने नौ बार टी20 फाइनल जीता है। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने यह उपलब्धि आठ बार हासिल की। गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे दो-दो बार टी20 फाइनल जीत चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-  Ajinkya Rahane: शतक से चुके अजिंक्य रहाणे, लेकिन टीम को दिला दी जीत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?