Big Update On Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द की वजह से बुमराह को मैदान छोड़ना पड़ा था। अब टीम इंडिया का ध्यान 2025 की इस सीरिज को जीतने पर है। बुमराह की तकलीफ को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें- IND vs SA: भारत के हाथ से फिर फिसली जीत, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हराया
दर्द की वजह से मैदान से चले गये थे बुमराह
दरअसल, बुमराह को पीठ में दर्द की समस्या है। सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल जाना पड़ा था, जहां उनका स्कैन किया गया था। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक बुमराह की चोट के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगर बुमराह की चोट अधिक गंभीर हो गई तो वह 2025 चैंपियंस कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं भारत का पूरा फोकस इंग्लैंड सीरीज को जीतना है।
चोट ठीक होने में कितना समय लगता है
अगर बुमराह को ग्रेड 1 की इंजरी है तो उन्हें ठीक होने में कम से कम 2-3 हफ्ते लगेंगे। वहीं अगर उन्हें ग्रेड 2 की इंजरी है, तो ठीक होने में कम से कम 6 सप्ताह लगेंगे और अगर ग्रेड 3 की इंजरी है तो रिकवर होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे। ग्रेड 1 की चोट सामान्य मानी जाती है। इसमें हल्का दर्द, सूजन या शरीर के कुछ हिस्सों को मामूली क्षति पहुंची होती है। वहीं ग्रेड 2 की इंजरी में मांसपेशियों में खिंचाव समेत कई अन्य दिक्कतें आने की आशंका रहती है।
इस डेट से खेली जाएगी सीरिज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलीजानी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। वहीं वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर, दूसरा कटक और तीसरा अहमदाबाद में होगा।
इसे भी पढ़ें- PAK vs ZIM: जिम्बाब्बे ने पाकिस्तान को चटाई धूल, आखिरी ओवर में छीन ली जीत